हाइलाइट्स
-
पुलिस की तत्परता से बची लड़की की जान
-
पुल से नीचे छलांग लगाने की कर रही थी कोशिश
-
हसदेव नदी पर बने पुल से कर रही थी सुसाइड
Korba News: कोरबा जिले में पुलिस की सजगता से एक 17 साल की नाबालिग लड़की की जान बच गई. नाबालिग सुसाइड करने के लिए हसदेव नदी पर बने पुल से छलांग लगाने की कोशिश कर रही थी.
तभी पुलिस की उस पर नजर पड़ गई और पुलिसकर्मियों ने लड़की को तुरंत हाथ पकड़कर बचा लिया. घटना (Korba News) दर्री थाना क्षेत्र के भवानी मंदिर के पास की है.
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
बताया जा रहा है कि नाबालिग बहुत देर से दर्री डैम पर बने पुल पर घूम रही थी. वह रो रही रही थी और फोन पर भी किसी से बात भी कर रही थी.
जब राहगीरों ने लड़की को इस तरह देखा तो उन्हें उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद लोगों ने फौरन दर्री थाना पुलिस को मामले की सूचना दी.
पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई. उधर नाबालिग पुल से छलांग लगाने ही वाली थी कि पुलिसकर्मियों ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे पुल पर खींचा गया.
पारिवारिक विवाद के चलते सुसाइड की कोशिश
लड़की काफी रो रही थी, पुलिस ने जब उससे इसके पीछे की वजह पूछी, तो उसने कुछ पारिवारिक विवाद होने की बात कही.
पुलिस ने उसे काफी समझाया और परिजनों को बुलाकर उन्हें भी समझाइश दी. इसके बाद लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया. इस तरह से दर्री थाना पुलिस की तत्परता से नाबालिग की जान बच गई.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: केंद्र से आएगी 100 नई सिटी बसें, रायपुर सिटी में यहां से चलेंगी, जानें कब से मिलेगी सुविधा