/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Korba-CG-News.jpg)
हाइलाइट्स
निजी जमीन पर बनी सीसी सड़क और नाली पर चला बुलडोजर
सीसी सड़क और नाली को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर तोड़ा
नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश बाद वार्ड नंबर-1 में की कार्रवाई
Korba CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाईकोर्ट के आदेश बाद वार्ड नंबर-1 में निजी जमीन पर बनी सीसी सड़क और नाली को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया. निगम का अमला मौके पर पहुंकर कार्रवाई की. जिसके बाद पार्षद और स्थानीय लोगों ने निगम की इस कार्रवाई को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई.
निगम ने ही सीसी सड़क और नाली का कराया था निर्माण
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/07/23/13502949-262b-423f-a27f-a6e4d6fd6411_1721740681157.jpg)
दरअसल, कोरबा (Korba CG News) के वार्ड नंबर-1 राताखर बस्ती स्थित नहर रोड के किनारे नगर निगम ने ही सीसी सड़क और नाली का निर्माण कराया था. निर्माण के बाद पता चला था कि यह सड़क निजी जमीन पर बनाई गई है. नगर निगम की टीम हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को बुलडोजर के साथ पहुंची और सीसी सड़क को उखाड़ने लगी.
स्थानीय लोगों ने सीसी सड़क तोड़े जाने का किया विरोध
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/07/23/94586a1a-d587-4c70-9b61-bdbeacfa5b86_1721740681156.jpg)
बताया जा रहा है कि निगम ने जिस जमीन से सीसी सड़क को उखाड़ा है, वह हरदीप सिंह राजपाल की है. स्थानीय लोगों ने सीसी सड़क तोड़े जाने का विरोध करना शुरू कर दिया. वार्ड पार्षद रवि चंदेल ने मीडिय से कहा कि नाली और सड़क को साजिश के तहत तोड़ा गया है. पार्षद ने आदेश पर स्टे लेने के लिए हाईकोर्ट की शरण में जाने की बात कही है.
जब जमीन निजी थी तो निगम ने बनाया क्यों
पार्षद रवि चंदेल ने कहा कि निगम ने बस्ती वासियों के सुविधा के लिए सीसी रोड और नाली बनाई थी. लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर निजी जमीन बता कर तोड़ दी गई. जब जमीन निजी थी तो निगम ने बनाया क्यों और बनाया तो तोड़ा क्यों.
विरोध को देखते हुए पुलिस बल भी किया गया था तैनात
बता दें कि कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी योगेश राठौर टीम के साथ मौके पर नजर आए. वहीं कोरबा के पटवारी भी मौजूद थे, जिन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. वहीम विरोध को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बारिश में थमे वाहनों के पहिए तो कांवड़ के सहारे शव लेकर निकले ग्रामीण, 20 किलोमीटर चले पैदल
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में प्राचार्य की मनमानी: स्कूल में रखीं 550 किलो किताबों के साथ कर दिया ये काम, अब हो रही जांच
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us