Korba News: एक्सिस बैंक पर नगर निगम का बड़ा आरोप, अधिकारियों ने 79 लाख रुपये के गबन की FIR कराई दर्ज

Korba Axis Bank Scam: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड शाखा के खिलाफ 79 लाख रुपये के गबन का संगीन मामला सामने आया है।

Korba Axis Bank Scam

Korba Axis Bank Scam

Korba Axis Bank Scam: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड शाखा के खिलाफ 79 लाख रुपये के गबन का संगीन मामला सामने आया है। नगर पालिका निगम कोरबा ने बैंक के तत्कालीन प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

निगम के प्रभारी सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन सौंपा है, जिसमें बैंक अधिकारियों पर आपराधिक विश्वासघात (धारा 406) का केस दर्ज करने की मांग की गई है।

राजस्व वसूली की नकद राशि में हुआ करोड़ों का अंतर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022-23 और 2023-24 के बीच निगम द्वारा की गई नकद वसूली को कैश मैनेजमेंट सर्विस (CMS) के माध्यम से एक्सिस बैंक के खाता क्रमांक 30701… में जमा किया गया था। लेकिन निगम के कैश रजिस्टर, CMS जमा पर्चियां और बैंक स्टेटमेंट की तुलना करने पर बड़ा अंतर उजागर हुआ।

जांच में सामने आया कि 91,68,042 रुपये की राशि जमा होनी चाहिए थी, लेकिन बैंक खाते में केवल 12,25,768 रुपये ही दिखे। शेष 79,42,274 रुपये का कोई हिसाब बैंक के पास नहीं है।

दो साल से गड़बड़ी

निगम ने इस मामले (Korba Axis Bank scam) की आंतरिक जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि यह राशि बैंक प्रबंधन द्वारा निगम के खाते में जमा नहीं की गई, जिसे गबन माना गया। प्रदीप कुमार सिकदार के अनुसार, “यह स्पष्ट है कि यह गड़बड़ी या तो जानबूझकर की गई या घोर लापरवाही का परिणाम है।”

ये भी पढ़ें:  महू से लंदन तक… : बाबा साहेब आंबेडकर की विचारधारा को सम्मान दे रहा है मध्यप्रदेश, वंचित वर्गों के लिए काम कर रही सरकार

बैंक के खिलाफ कार्रवाई शुरू

नवंबर 2024 में नगर निगम ने बैंक को पत्र लिखकर इस अंतर की राशि जमा कराने की मांग की थी। लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी न तो राशि जमा हुई, न ही बैंक ने कोई संतोषजनक जवाब दिया। इस रवैये से निगम को यह शक हुआ कि शाखा प्रबंधक और बैंक कैशियर ने जानबूझकर उक्त राशि गबन की है। अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण: जांजगीर में दो महिलाएं समेत 4 गिरफ्तार, इंदौर से जुड़े तार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article