CG Accident: कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान हादसा, करंट लगने से 3 दर्शकों की मौत, कई घायल

CG Accident kondagaon kabaddi match: कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान हादसा, करंट लगने से 3 दर्शकों की मौत, कई घायल

CG Accident kondagaon

CG Accident kondagaon

हाइलाइट्स

  • कोंंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान हादसा
  • करंट से तीन दर्शकों की मौत, 3 घायल
  •  हाईटेंशन बिजली तार टेंट पोल से टकराया

CG Accident kondagaon kabaddi match: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शनिवार, 20 सितंबर को अचानक आए तूफान से हाईटेंशन बिजली का तार टेंट के लोहे के पोल से टकरा गया। इससे करंट फैल गया। इस हादसे में तीन दर्शकों की मौत हो गई और कई लोग झुलसकर घायल हो गए। घायलों को विश्रामपुरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

तीन की मौत, तीन का इलाज जारी

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात को बड़ेराजपुर विकास खंड के रावसवाही गांव में कबड्डी मैच के दौरान हुई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचित किया गया। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में करीब 6 लोगों को लाया गया था। इनमें से 3 की मौत हो गई। तीन का इलाज जारी है।

इनकी गई जान

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश नेताम, श्यामलाल नेताम और शुनील शोरी के रूप में हुई है। वहीं, तीन घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आधुनिक चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया है। विश्रामपुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Raipur, Bilaspur और Durg में EOW-ACB का छापा, शराब घोटाले में ठेकेदार अवधेश यादव के ठिकानों पर दबिश

Baloda Bazar News: भाटापारा में अफसरों के घर चोरों का धावा ! खपराडीह जेडी कॉलोनी में 7 अधिकारियों के घरों के ताले टूटे

Baloda Bazar News

Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले (Balodabazar-Bhatapara News) में बीती रात चोरों ने खपराडीह जेडी कॉलोनी (Khaparadih JD Colony) को निशाना बनाया। यह कॉलोनी राजस्व विभाग और अन्य सरकारी अफसरों की रिहाइश मानी जाती है। यहां पर एक साथ सात घरों के ताले चटकाए गए और चोर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात (Cash and Jewellery Looted) लेकर फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article