Komal Hupendi Joins BJP: ‘आप’ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी में शामिल, सीएम साय ने किया पार्टी में स्वागत

Komal Hupendi Joins BJP: कांकेर में 'आप' के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी बीजेपी में शामिल हो गए. सीएम विष्णुदेव साय ने सदस्यता दिलाई

Komal Hupendi Joins BJP: ‘आप’ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी में शामिल, सीएम साय ने किया पार्टी में स्वागत

   हाइलाइट्स

  • कोमल हुपेंडी बीजेपी में हुए शामिल
  • सीएम विष्णुदेव साय ने दिलाई सदस्यता 
  • विधानसभा चुनाव के बाद ‘आप’ से दिया था इस्तीफा 

Komal Hupendi Joins BJP: कांकेर में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी बीजेपी में शामिल हो गए. कोमल हुपेंडी को सीएम विष्णुदेव साय ने सदस्यता दिलाई है. कोमल ने विधानसभा चुनाव के बाद ‘आप’ से इस्तीफा दे दिया था. दरअसल कांकेर में आयोजित भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रैली में सीएम साय ने कोमल हूपेंडी का पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया. 

   हूपेंडी ने भानुप्रतापपुर से लड़ा था चुनाव

[caption id="" align="alignnone" width="445"]कोमल हुपेंडी छत्तीसगढ़ से आप की सीएम उम्मीदवार होंगी आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी[/caption]

गौरतलब है कि कोमल हूपेंडी ने 2023 का विधानसभा चुनाव आप की टिकट पर भानुप्रतापपुर से लड़ा था, उन्होंने चुनाव में 15255 वोट हासिल किए थे. आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है. कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया. 

रैली (Kanke) में सीएम साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नबीन समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने कांकेर के बस स्टैंड के पास आम सभा के कार्यक्रम को भी संबोधित किया.

   भोजराज नाग ने दाखिल किया नामांकन

[caption id="" align="alignnone" width="445"]publive-image कांकेर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग[/caption]

कांकेर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया. बीजेपी प्रत्याशी के साथ सांसद मोहन मांडवी भी मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस-बीजेपी दोनों प्रत्याशियों का कलेक्टर ​परिसर में आमना-सामना भी हुआ. 

यह भी पढ़ें: Portable Air Cooler Under 2000: गर्मी में AC नहीं बल्कि ये Air Coolers देंगे आपको सर्दी का अहसास, जानिए क्या है ख़ास

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article