हाइलाइट्स
-
महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला
-
कोलकाता हाईकोर्ट ने पूछा सवाल- प्रिसिंपल से क्यों नहीं हुई पूछताछ
-
सरकार से कहा- आप कुछ नहीं करेंगे, तो हम करेंगे ऑर्डर पास
Kolkata women doctor: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले से हर किसी की रूह कांप गई। इस मामले में धीरे-धीरे कई खुलासे होते जा रहे हैं।
वहीं, देशभर में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी गुनहगारों को सजा देने की मांग की जा रही है।
इस मामले में आज कोलकाता हाईकोर्ट ने सख्त रुख दिखाया। चीफ जस्टिस टी एस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली बेंच ने पूछा कि पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की है?
आंखों में चश्मे का शीशा
इस मामले में एक और खुलासा हुआ है, जिसमें ये सामने आया कि आरोपी संजय ने डॉक्टर को इतनी जोर से मारा कि उनके चश्मे का शीशा टूटकर उनकी आंखों में घुस गए। इसके कारण आंखों से ब्लीडिंग हुई थी।
जांच में कुछ मिसिंग है: कोर्ट
हाईकोर्ट ने कहा कि जांच में कुछ मिसिंग है। कोर्ट ने सवाल उठाया कि डॉ संदीप घोष ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस इस्तीफ के तुरंत बाद ही वो दूसरे मेडिकल कॉलेज में कैसे नियुक्त किए गए। इसे लेकर उनसे सबसे पहले पूछताछ की जानी थी, जो कि नही की गई।
इसके बाद हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से सख्ती से संदीप घोष को लंबी छुट्टी देने की बात कही। कोर्ट ने कहा कि अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो हमें ऑर्डर पास करना पड़ेगा।
क्या है पूरा मामला?
कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में 8-9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर संजय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रेनी महिला डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। उसके साथ ही महिला के पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, रिंग फिंगर और होठों पर भी चोटे थीं।
चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट की स्टूडेंट थी महिला
ट्रेनी डॉक्टर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट की PG स्टूडेंट थी। वो 8 अगस्त की रात में ड्यूटी कर रही थी। महिला के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। अब इस सच्चाई को छिपाने की कोशिश की जा रही है।
हॉल से बरामद किया गया शव
पुलिस के मुताबिक ट्रेनी डॉक्टर का शव उसके साथियों ने इमरजेंसी भवन के सेमिनार हॉल से बरामद किया है।
देशभर में न्याय की मांग
Candle March by the students of RG Kar Medical College & Hospital Kolkata in view of inquest report in alleged Rape and murder of Resident doctor in the campus.
This case is not an isolated incident of crimes against women within medical college campuses.
We request the… pic.twitter.com/4qymskyWH3
— The MSc Medicine Association (@TMMAOfficial) August 9, 2024
इस घटना के बाद पूरे देशभर में आक्रोश फैल गया है। मेडिकल कॉलेज से लेकर तमाम स्टाफ ने हड़ताल कर दी है और सभी न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें…Neeraj Chopra Wedding: क्या शादी करने जा रहे नीरज चोपड़ा और मनु भाकर? मनु के पिता ने दी सफाई!