Kolkata Unlock News:एक साल से अधिक समय बाद त्योहारी मौसम में बंगाली फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़े दर्शक

Kolkata Unlock News:एक साल से अधिक समय बाद त्योहारी मौसम में बंगाली फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़े दर्शक Kolkata Unlock News: After more than a year, audiences flock to cinema halls to watch Bengali films during the festive season

Kolkata Unlock News:एक साल से अधिक समय बाद त्योहारी मौसम में बंगाली फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़े दर्शक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान रिलीज हुई कई बंगाली फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया। उद्योग से जुड़े के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देव अभिनीत ‘गोलोंदाज’ अब तक हाउसफुल चल रही थी, जीत अभिनीत ‘बाजी’, कोयल मलिक और परमब्रत चटर्जी की मुख्य भूमिका वाली ‘बोनी’, अंकुश की ‘एफआईआर’ और शाश्वत चटर्जी की ‘शोरोरिपु टू जोतुगृहो’ ने भी 10 से 20 अक्टूबर की अवधि के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। ‘गोलोंदाज’ के निर्माताओं की एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘... सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ ‘गोलोंदाज’ बृहस्पतिवार लक्ष्मी पूजा और उसके अगले दिन तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग तीन करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पूर्वी भारत की पहली फिल्म बन गई।’’

उन्होंने दावा किया कि कोलकाता के अधिकांश सिनेमाघरों में पहले 4-5 दिनों तक लगातार एक के बाद एक हाउसफुल शो दिखे। वितरक एसएसआर सिनेमाज के सतदीप साहा और शहर में स्थानीय अजंता मल्टीप्लेक्स के मालिक ने कहा, ‘‘गोलोंदाज, बाजी, बोनी, सभी ने सिनेमाघरों में बहुत अच्छा कारोबार किया। एक के बाद एक हाउसफुल शो के कारण बाजी सिनेप्रेमियों के बीच भी हिट रही।’’ अभिनेता देव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि लोग सिनेमा देखने के लिए सिनेमाघरों में वापस आए। पिछले दो वर्षों से इस महामारी की स्थिति में लोगों को सिनेमा हॉल में वापस लाना बहुत मुश्किल था और हम एक टीम के रूप में दर्शकों को एक के बाद एक हाउसफुल शो, तालियों की गड़गड़ाहट और सीटी के साथ सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए बहुत खुश हैं।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article