Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर का मामला अभी भी सुर्खियों में है। इसी बीच पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस घटना के बाद पूरे देशभर में न्याय की मांग की जा रही है। वहीं, पीड़िता के माता-पिता भी अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने दी रिश्वत!
उनका कहना है कि पुलिस ने शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की थी। यही नहीं, पुलिस ने उन्हें रिश्वत देने की भी कोशिश की थी। पीड़िता के माता- पिता ने बताया कि जब देशभर में न्याय की मांग और विरोध प्रदर्शन चल रहे थे, तब पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास किया था।
पीड़िता के पिता ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि- ‘पुलिस ने शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश की, हमें शव देखने की परमिशन नहीं दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के दौरान पुलिस स्टेशन में हमें इंतजार करना पड़ा। बाद में जब शव हमें सौंपा गया, तो एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे देने की पेशकश की, जिसे हमने तुरंत अस्वीकार कर दिया।”
कोरे कागज पर करवाने चाहे साइन!
पीड़िता के पिता ने कहा कि डीसी नॉर्थ ने उन्हें पैसे देने की कोशिश की। इस मामले में डीसी सेंट्रल हर दिन झूठ बोल रहा है। वहीं पीड़िता के चाचा ने कहा कि उन्होंने हमसे सफेद कागज पर दस्तखत करने को कहा, हमने मना कर दिया। हमने कागज फाड़ दिए थे।
माता पिता ने विरोध प्रदर्शन में लिया हिस्सा
रेप पीड़िता के माता पिता ने बुधवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की।
सेमिनार हॉल में मिली थी महिला डॉक्टर की लाश
8-9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद 31 साल की पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8-9 अगस्त की रात कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया था।
वह सेमिनार हॉल में मिली थी। उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया है, लेकिन उस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि ट्रेनी महिला डॉक्टर के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले थे। इस मामले में संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था।