Kolkata Metro: सफर होगा आसान, यात्रियों के लिए फिर शुरू होगी टोकन व्यवस्था

Kolkata Metro: सफर होगा आसान, यात्रियों के लिए फिर शुरू होगी टोकन व्यवस्था Kolkata Metro: Travel will be easy, token system will start again for passengers

Kolkata Metro: सफर होगा आसान, यात्रियों के लिए फिर शुरू होगी टोकन व्यवस्था

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो ने यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। कोविड-19 महामारी के कारण इसे पिछले साल बंद कर दिया गया था।एक अधिकारी ने यहां मंगलवार को बताया कि पिछले साल सितंबर में जब सेवा फिर से शुरू की गई थी तो मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड को अनिवार्य कर दिया था। अधिकारी ने बताया, “ 25 नवंबर से उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम लाइनों पर टोकन व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी।” उन्होंने कहा कि टोकन स्टेशन पर स्थित सभी काउंटर से मिल सकेंगे।

अधिकारी ने कहा कि टिकट काउंटर के अलावा, टोकन को स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीन से भी खरीदा जा सकता है। मेट्रो में कभी-कभार यात्रा करने वाले कई लोगों को टोकन व्यवस्था न होने की वजह से परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें स्मार्ट कार्ड खरीदना पड़ता था। इस वजह से वे मेट्रो में सफर करने से परहेज़ कर रहे थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article