IPL 2021 RCB vs KKR: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स , जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

मुंबई। IPL 2021 सीजन के पहले डबल हेडर में व्हाइट बॉल के दो सबसे बेहतरीन कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और ओएन मोर्गन की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी। यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। यह दोपहर में खेला जाने वाला इस सीजन का पहला मैच भी होगा और इसकी शुरुआत दोपहर 3.30 बजे होगी। इंटरनेशनल वनडे और टी-20 में मोर्गन की टीम इंग्लैंड नंबर-1 पर है। जबकि, विराट की कप्तानी में इन दोनों फॉर्मेट में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। RCB अपने पिछले दोनों मैच जीत चुकी है। जबकि, KKR टीम 2 में से 1 मैच जीती और 1 हारी है। पिछले मैच में दोनों ही टीम का मिडिल ऑर्डर फेल हुआ था।
Game Day: RCB v KKR preview
Our players trained hard in hot and humid conditions before our final game in Chennai, against KKR. We spoke to some of the players and coaches on @myntra presents Game Day.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/37bmThyueM
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 18, 2021
बेंगलुरु के लिए ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल और शाहबाद टॉप परफॉर्मर रहे
दुनिया में सीमित ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों इयोन मोर्गन और विराट कोहली के बीच होने वाले इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है क्योंकि उसने अपने पिछले दोनों मैच जीते है। अपनी कुशल रणनीति और मानव प्रबंधन के लिये मशहूर इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन केकेआर का अभियान पटरी पर लाने के लिये बेताब होंगे। केकेआर का मध्यक्रम नहीं चल रहा है जिसके कारण उसे मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
The Knights will be looking to end the Chennai leg of their campaign on a high! 💪
Read more about today's clash against RCB here ⤵️#RCBvKKR #KKRHaiTaiyaar #IPL2021https://t.co/MUpwTpCmNz
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 18, 2021
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में कोलकाता का पलड़ा भारी है। हालांकि, बैंगलोर की तुलना में कोलकाता का बल्लेबाजी विभाग कमजोर है, लेकिन गेंदबाजी में केकेआर का पलड़ा भारी है। ऐसे में आरसीबी को आज इस सीज़न की पहली हार मिल सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वॉशिंगटन सुंदर, पावन देशपांडे, जोशुआ फिलिप, शाहबाज आहमद, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, काइल जैमिसन रजत पाटीदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई, डैनियल सैम्स और हर्षल पटेल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवानी मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रदीप बैरियर कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।