Kolkata Gas Leak: आंध्रप्रदेश के बाद अब बंगाल में गैसकांंड, 2 लोगों ने तोड़ा दम

बैरकपुर। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास खरदाह में एक कारखाने से बुधवार को गैस का रिसाव होने के बाद दो कर्मियों की मौत हो गई।
जानें क्या है पूरी घटना
जैसा कि, पुलिस ने बताया कि घटना उत्तर 24 परगना जिले के बीटी रोड स्थित इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड (ईसीएल) के कारखाने में दोपहर लगभग 12 बजे हुई। बैरकपुर के पुलिस आयुक्त अजय ठाकुर ने इलाके का दौरा करने के बाद कहा कि संदेह है कि कारखाने में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बीमार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रंजीत सिंह (30) और स्वप्नदीप मुखर्जी (41) के रूप में हुई है।
Share This
0 Comments