Kolkata Fire Incident: तंगरा इलाके में भड़की आग, मौके पर पहुंची 7 दमकल की गाड़ियां

पश्चिम बंगाल। देश-दुनिया की ताजातरीन खबरों में जहां पर आग लगने की खबरे सामने आती जा रही है इस बीच कोलकाता के तंगरा इलाके से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है जहां पर सूचने मिलने पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची।
क्या है पूरी है खबर
आपको बताते चलें कि, यह आग की घटना की पश्चिम बंगाल की राजधानी के तंगरा इलाके में (46 क्रिस्टोफर रोड) आग लगी। दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता में तंगरा इलाके में (46 क्रिस्टोफर रोड) आग लगी। मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं। आग बुझाने का काम किया जा रहा है। pic.twitter.com/Zz6FhSL1g7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2022
Share This
0 Comments