Kolkata Building Collapse: दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, 3 साल के बच्चे समेत महिला की मौत

Kolkata Building Collapse: दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, 3 साल के बच्चे समेत महिला की मौत Kolkata Building Collapse: a woman including a 3-year-old child died

Gas Blast: गैस रिसाव से सिसली में विस्फोट, तीन की मौत और छह घायल

कोलकाता। शहर की अहिरीटोला गली के उत्तरी हिस्से में एक पुरानी दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा बुधवार की सुबह ढह गया। एक बच्चे सहित दो लोगों के मलबे में दबने की आशंका है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन, दमकल विभाग की एक टीम और स्थानीय पुलिस थाने के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ अभी तक चार लोगों को बचाया गया है। मलबे में फंसे एक बच्चे और एक अन्य व्यक्ति को निकालने की कोशिश जारी हैं।’’

उन्होंने बताया कि 9-अहिरीटोला गली में स्थित इमारत का एक हिस्सा सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर ढह गया। वहां दो परिवार रह रहे थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘ दोनों में से एक परिवार वहां से निकलने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरा परिवार वहां फंस गया। हमारे कर्मी चार लोगों को वहां से निकाल चुके हैं और बाकियों को निकालने की कोशिश जारी है।’’

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जोरबागन थाने में घटना की जानकारी द। पुलिस दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। बचाए गए लोगों को नजदीक स्थित एक अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ पूरी इमारत बुरी हालत में है। हमें बहुत सावधानी से बचाव अभियान चलाना होगा, अन्यथा एक और हादसे का सामना कर पड़ सकता है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article