kolkata Big Breaking: खतरनाक तरीके से छज्जे पर बैठा मरीज, अस्पताल प्रबंधन आया सकते में…

पश्चिम बंगाल :kolkata Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी कोलकाता से सामने आई है जहां पर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल के एक ऊंचे किनारे पर बैठने के लिए एक मरीज वार्ड से बाहर निकल गया। जिसे उतारने के प्रयास जारी है।
दमकल अधिकारी ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इस घटना के सामने आने पर अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया और दमकल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। जहां पर कथित तौर पर उसे नीचे लाने के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी लाई जा रही है। जहां पर दमकल अधिकारी शुभंकर घोष ने बताया कि, वह कुछ नहीं कह रहा था कि वह वहाँ क्यों बैठा है, लेकिन वर्दी में लोगों को अपने पास नहीं आने दे रहा था। हमने कई गद्दे और जाल नीचे बिछाए थे, उसका इलाज चल रहा है।
पश्चिम बंगाल : कोलकाता में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल के एक ऊंचे किनारे पर बैठने के लिए एक मरीज वार्ड से बाहर निकल गया। कथित तौर पर उसे नीचे लाने के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी लाई जा रही है। pic.twitter.com/geNeWRDVIM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2022
0 Comments