Kolar Suicide Case : साइबर ठग ने युवती से ठगे 5 लाख रुपए, तनाव में आकर 6वीं मंजिल से कूदकर दी जान -

Kolar Suicide Case : साइबर ठग ने युवती से ठगे 5 लाख रुपए, तनाव में आकर 6वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Kolar Suicide Case

भोपाल। राजधानी में एक युवती ने तनाव में आकर 6वीं मंजिल Kolar Suicide Case  से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवती कोलार के सिंगापुर सिटी कवर्ड कैंपस रहती थी। शुरूआती जांच में पता चला कि युवती की मां ने उसकी शादी के लिए पैसे जोड़ कर रखे थे। इन रुपयों को युवती ने ऑनलाइन कंपनी में निवेश कर दिया था। कंपनी से जब पैसा वापस नहीं मिला, तो वह तनाव में आकर खुदकुशी कर ली।

kolar news today
kolar news today

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने जानकारी दी कि सिंगापुर सिटी कैंपस में रहने वाली अदिति रघुवंशी (26) बच्चों को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। रोजाना की तरह वह शनिवार सुबह वह छह मंजिला बिल्डिंग की छत पर वह घूमने गई थी। काफी देर तक जब वह नहीं आई, तो भाई ने उसे तलाशना शुरू किया। इसी बीच, कैंपस के एक व्यक्ति ने बताया कि एक युवती खून से लथपथ नीचे पड़ी है। जाकर देखा तो वह अदिति थी। उसे तत्काल जेके अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password