भोपाल। Kolar Six Lane Road मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार में तैयारियाँ जोरो पर है। vidhayak rameshwar sharma इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 222 करोड़ से बनने वाला 6 लेन रोड मुखर्जी नगर कोलार की नयी आशा आकांक्षाओ को रोड है। कोलार में भोपाल शहर की सबसे लंबी 6 लेन रोड का भूमिपूजन 29 अक्टूबर को सीएम करेंगे। कोलार विधायक रामेश्वर शर्मा और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसकी तैयारियों का जायज़ा लिया।
आज @CollectorBhopal श्रीमान अविनाश लवानिया जी के साथ बीमा कुंज भूमि पूजन स्थल का अवलोकन किया.
मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार में तैयारियाँ जोरो पर है .
222 करोड़ से बनने वाला 6 लेन रोड मुखर्जी नगर कोलार की नयी आशा आकांक्षाओ को रोड है. pic.twitter.com/qa9kxWhoRo
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) October 27, 2022
सीएम करेंगे भूमि पूजन —
भोपाल की पहली सबसे लंबी 6 लेन सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर कोलार में उत्साह और उमंग का माहौल है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया के साथ बीमा कुंज भूमि पूजन स्थल का अवलोकन किया। 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री 222 करोड़ से बनने वाले 6 लेन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुखर्जी नगर कोलार को सजाया जा रहा है।
ये मिलेगी सुविधा —
यह सड़क राजा भोज की नगरी भोपाल की पहली सबसे लंबी सिक्स-लेन सीसी रोड होगी जो न केवल कोलार की प्रगति के द्वार खोलेगी बल्कि भोपाल के विकास में भी चार चांद लगाएगी। यह रोड कोलार की 3.5 लाख आबादी के लिए उपयोगी होने के साथ ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, सलकनपुर, हरदा, टिमरनी व अन्य जगहों से आने-जाने वाले करीब 3-4 जिलों के लोगों के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस रोड की लंबाई 15 किमी व चौड़ाई 35.0 मीटर (105 फीट) होगी, मार्ग में डिवाइडर के साथ फुटपाथ भी बनाये जाएगें व मार्ग के बीच पड़ने वाले चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण के साथ आसपास की अतिरिक्त भूमि पर पार्किंग निर्माण कार्य कराया जाएगा।