कोहली के जवाब ने संन्यास के सवालों पर लगाई लगाम, बताया आगे का प्लान
विराट कोहली इन दिनों IPL में व्यस्त हैं…वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. कोहली ने सीजन के पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक भी लगाया….वहीं भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत के बाद कोहली के संन्यास पर काफी चर्चा चली…जिस पर अब कोहली ने जवाब दे दिया है…कोहली ने IPL के बीच हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया था….जहां, विराट का इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एंकर कोहली से पूछती हैं कि आपके लिए अगला बड़ा कदम क्या होगा…इस पर कोहली ने कहा, ”शायद विश्व कप 2027 जीतना”