Advertisment

भारत की वो जगह जहां आज भी बिना ब्रिटिश सरकार की इजाजत के कोई काम नहीं हो सकता

भारत की वो जगह जहां आज भी बिना ब्रिटिश सरकार की इजाजत के कोई काम नहीं हो सकता Kohima War Cemetery: The place in India where even today no work can be done without the permission of the British government nkp

author-image
Bansal Digital Desk
भारत की वो जगह जहां आज भी बिना ब्रिटिश सरकार की इजाजत के कोई काम नहीं हो सकता

नई दिल्ली। देश को आजाद हुए लगभग 75 साल हो गए हैं। 15 अगस्त, 1947 को देश आजाद हो गया था। यानी इस दिन भारत को अंग्रेजों से मुक्ति मिल गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजादी के इतने साल बाद भी देश में एक ऐसी भी जगह है जहां आज भी ब्रिटिश सरकार की हुकुमत चलती है। यहां आज भी कुछ करने से पहले ब्रिटिश सरकार की इजाजत लेनी पड़ती है।

Advertisment

कई लोग ब्रिटिश दूतावास के बारे में सोचेंगे

कई लोग तो सोच रहे होंगे कि हम ब्रिटिश दूतावास की बात कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। हां वो भी एक जगह है जहां अंतरराष्ट्रीय कानून के चलते कुछ भी करने से पहले ब्रिटिश सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है। लेकिन इसके अलावा भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में होते हुए भी एक स्थान ऐसा है जहां कुछ भी करने से पहले ब्रिटिश सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है।

इस जगह को कहते हैं 'कोहिमा वॉर सिमेट्री'

ये जगह है नागालैंड की राजधानी कोहिमा में। जहां स्थित है 'कोहिमा वॉर सिमेट्री' (Kohima War Cemetery) इसे कोहिमा युद्ध स्मारक के नाम से भी जाना जाता है। इस सिमेट्री में दूसरे विश्वयुद्ध के समय शहीद हुए 2700 ब्रिटिश सैनिकों की कब्र है। गौरतलब है कि यहीं पर चिंडविन नदी के किनारे जापान की सेना ने आजाद हिंद फौज के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार पर हमला बोल दिया था।

ब्रिटिश सरकार की लेने पड़ती है अनुमति

इस वॉर को इतिहास में कोहिमा युद्ध के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में सभी स्मारकों की देख-रेख का काम कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कमीशन के पास है। यही कारण है कि यहां भारतीयों को फोटो खींचने से लेकर बाकी के कामों के लिए ब्रिटिश सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ साल पहले भारत सरकार ने इस स्मारक के पास की सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन ब्रिटिश सरकार ने इसे खारिज कर दिया था।

Advertisment
Permission Ajab gajab भारत सरकार Indian Government ajab gajab khabre Ajab gajab news ajab gajab story Bizarre news khabre zara hatke strange news weird news अजब गजब खबरें अजब-गजब खबरें जरा हटके जरा हटके हटके खबर Bizarre News Images Bizarre News Photos Latest Bizarre News Photographs Latest Bizarre News photos battle of kohima british authority commonwealth war graves commission facts of india Kohima war cemetery second world war war cemetery war cemetery kohima कोहिमा युद्ध कोहिमा युद्ध स्मारक द्वितीय विश्व युद्ध परमिशन ब्रिटिश सरकार युद्ध स्मारक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें