कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन से लाखों परिवारों, उद्योगों को फायदा होगा: येदियुरप्पा -

कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन से लाखों परिवारों, उद्योगों को फायदा होगा: येदियुरप्पा

बेंगलुरु, पांच जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि नवनिर्मित कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्देश्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, उद्योगों के साथ ही खाना पकाने के लिए लगभग चार लाख घरों में पाइप के जरिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करना है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना से कर्नाटक के उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों के घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में वाहनों को संपीडित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इससे औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली संयंत्रों और उर्वरक संयंत्रों की पर्यावरण के अनुकूल ईंधन आवश्यकताएं भी पूरी होंगी।

येदियुरप्पा उसी कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि से कर्नाटक के मंगलुरु के बीच 450 किलोमीटर लंबी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया।

इस पाइपलाइन को तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल तरीके से इस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका अहम होगी।

राज्य और देश के लिए इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ करार देते हुए, मुख्यमंत्री ने 2030 तक प्राकृतिक गैस के उपयोग को 15 प्रतिशत तक बढ़ाने के लक्ष्य के अनुरूप यह महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि यह परियोजना कई चुनौतियों के बावजूद सफलतापूर्वक पूरी हुई है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने इस परियोजना को साकार करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में भारत गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में काफी प्रगति करेगा।’

भाषा कृष्ण अविनाश

अविनाश

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password