CG के रायपुर में नो योर आर्मी मेला: हेलीकॉप्टर से कंमाडो लगाएंगे जंप, दिखाएंगे T-90 टैंक की दम, जानें ये है खास

Chhattisgarh Know Your Army Mela: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार जिला प्रशासन और भारतीय सेना के सहयोग से 5 और 6 अक्टूबर को

Chhattisgarh Know Your Army Mela

Chhattisgarh Know Your Army Mela

Chhattisgarh Know Your Army Mela: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार जिला प्रशासन और भारतीय सेना के सहयोग से 5 और 6 अक्टूबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड में 'नो योर आर्मी' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अनूठे कार्यक्रम में इंडियन आर्मी का सबसे शक्तिशाली T-90 टैंक प्रदर्शित किया जाएगा, जो पहली बार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा है। यह आयोजन युवाओं के लिए एक विशेष अवसर होगा, जहां वे भारतीय सेना की संरचना, उसकी ताकत, और कार्यप्रणाली को करीब से जान सकेंगे।

publive-image

सेना की एक विशेष टीम इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए रविवार को रायपुर पहुंच चुकी है, ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके। युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता और प्रेरणा बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1840683462027555040

कार्यक्रम की शान होगा T-90 टैंक

T-90 टैंक एक थर्ड जेनरेशन युद्धक टैंक है, जिसे रूस ने बनाया है। यह टैंक अपनी श्रेणी में अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और 2 किलोमीटर की रेंज तक हेलीकॉप्टर को मार गिराने की क्षमता रखता है।

इसे टैंक की "बुलेट-प्रूफ जैकेट" के रूप में भी जाना जा सकता है, क्योंकि इसकी सुरक्षा और मारक क्षमता असाधारण है। यह टैंक 100 मीटर से लेकर 4000 मीटर तक की दूरी पर निशाना साध सकता है, जो इसे बेहद प्रभावी बनाता है।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ के ये पुलिसकर्मी लाइन अटैच: गश्त के दौरान लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई, एक रात में 9 दुकानों में चोरी

publive-image

मिसाइल प्रणाली का होगा प्रदर्शन

इसके साथ ही कार्यक्रम में स्ट्रेला-10 को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह एक छोटी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (SAM) है, जिसका उपयोग कम ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों, हेलीकॉप्टरों, ड्रोन या रिमोटली पायलटेड व्हीकल्स (RPV) को मार गिराने के लिए किया जाता है।

स्ट्रेला-10 अपनी त्वरित प्रतिक्रिया और लक्ष्यों को सटीकता से भेदने की क्षमता के लिए जाना जाता है, जो इसे सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण बनाता है।

हथियारों का होगा प्रदर्शन

'नो योर आर्मी' कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स और एयर डिफेंस गन्स शामिल होंगी। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण भारतीय सेना के कमांडोज द्वारा अपने असाधारण रणकौशल का प्रदर्शन करना होगा।

publive-image

इसमें कमांडोज द्वारा हवाई जहाज से पैरा जंप और स्लिदरिंग जैसे रोमांचक करतब भी दिखाए जाएंगे, जो दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायक होंगे। इसके अलावा, 5 अक्टूबर की शाम को दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सेना के बैंड द्वारा एक भव्य म्यूजिकल शो का आयोजन किया जाएगा।

इस शो में जबलपुर और वाराणसी से आए मिलिट्री बैंड्स हिस्सा लेंगे, जो अपनी शानदार धुनों से कार्यक्रम में एक विशेष रंग भरेंगे। यह कार्यक्रम सेना के साहस और संगीत का बेहतरीन संगम प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Police Transfer: SP ने देर रात किए 39 पुलिसकर्मियों के तबादले, TI से लेकर SI के ट्रांसफर, देखें पूरी सूची

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article