भारत की सबसे बड़ी संस्था FSSAI ने Packaged Drinking Water को Slow Poison बताते हुए High Risk Food की केटेगरी में शामिल कर दिया है, क्या है इसके पीछे की वजह, चलिए जानते हैं।
दरअसल Low Quality Plastic से बनी, यह Plastic की बोतलें, High Temperature या Sunlight के संपर्क में आते ही, Microplastic या Nano-plastic release करती हैं,…. जो खून में मिलकर थक्के बनाती है।…..जिससे arteries में Blockage create होता है और आगे चलके, Brain Stroke, Heart Attack, Kidney Failure और Cancer जैसी दिक्कतें पैदा होती हैं।.,,,,,, जिसकी वजह से FSSAI ने Packaged Drinking Water को High Risk की केटेगरी में शामिल किया।
साथ ही Non-Degradable होने के कारण, ये Environment को भी काफी नुक्सान पहुंचाती है।
इन सब से बचने के लिए, आप कांच, ताम्बे या स्टील की बोतलों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनसे आपके स्वास्थ पर कोई भी Negative Effect नहीं पड़ता।