वृषभ राशि वाले फल करें दान, दूर होगी समस्या, इन राशि वालों को मिलेगी अच्छी खबर

वृषभ राशि वाले फल करें दान, दूर होगी समस्या, इन राशि वालों को मिलेगी अच्छी खबर

मेष राशिफल (Aries Horoscope):- समय आज आपका भरपूर साथ देगा, कामकाज बढ़िया रहेगा, सम्मान बढ़ेगा, मूली दान करें।

वृषभ राशिफल (Taurus horoscope):- समय शानदार है, कामकाज को लेकर बनी परेशानी दूर होगी, जरूरी काम टालें नहीं, फल का दान करें।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope):- समय शानदार है, मन प्रसन्न रहेगा, कामकाज की दुविधा दूर होगी, धन का आगमन होगा, नारियल चढ़ाएं।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope):- समय कमजोर है, चिंता बनी रहेगी, कामकाज बाधाओं से ग्रस्त रहेगा, संभव हो तो जरूरी काम अभी टाल दें, मोती धारण करें।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope):- सितारे आज दिनभर आपकी मदद करते रहेंगे, जरूरी काम शाम तक अवश्य कर लें, शिवजी की पूजा करें।

कन्या राशिफल (Virgo horoscope):- ग्रह आपकी मदद करते रहेंगे, कार्यक्षेत्र मजबूत रहेगा, प्रेम संबंध शानदार रहेंगे, यात्रा कर सकते है, जौ का दान करें।

तुला राशिफल (Libra horoscope):- समय आज से अनुकूल हो रहा है, लेकिन जरूरी काम अभी न करें, संबंध सुधरेंगे, दीपक जलाएं।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio horoscope):- समय आज कमजोर बना हुआ है, सेहत की चिंता रह सकती हैं, जरूरी काम अभी ना करें, शक्कर का दान करें।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope):- सितारे आज दिनभर आपकी सहायता करते रहेंगे, आवश्यक काम आज जरूर कर लें, दूध पीकर निकलें।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope):- समय लगातार आपके पक्ष में है, कामकाज शानदार रह सकता है, प्रेम संबंध शानदार रहेंगे, मोती पहनें।

कुंभ राशिफल (Aquarius horoscope):- समय आज से सामान्य हो रहा है, कामकाजी चिंता कम होगी, जरूरी काम अभी टाल दें, विल्व पत्र चढ़ाएं।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope):- समय आज ठीक नहीं है, अपमानजनक परिस्थितियों का निर्माण होगा, जरूरी काम अभी न करें, स्फटिक रत्न पहनें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article