Manoj Muntashir on Hanuman Dialogues: कपड़े तेरे बाप का....जलेगी भी तेरे बाप की, जाने हनुमान के डॉयलॉग पर क्या बोले मुंतशिर

रावण के पायथन वीडियो वायरल के बाद अब हनुमान जी के डायलॉग्स को लेकर ट्रोल लेखक मनोज मुंतशिर को किया जा रहा है। इसे लेकर लेखक का रिएक्शन सामने आया है।

Manoj Muntashir on Hanuman Dialogues: कपड़े तेरे बाप का....जलेगी भी तेरे बाप की, जाने हनुमान के डॉयलॉग पर क्या बोले मुंतशिर

Manoj Muntashir on Hanuman Dialogues: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरूष जहां पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वहीं पर फिल्म को जमकर ट्रोल किया जा रहा है रावण के पायथन वीडियो वायरल के बाद अब हनुमान जी के डायलॉग्स को लेकर ट्रोल लेखक मनोज मुंतशिर को किया जा रहा है। इसे लेकर लेखक का रिएक्शन सामने आया है।

पढ़ें ये खबर भी-Adipurush Ravana Troll: दर्शकों को पसंद नहीं आया रावण का पाइथन मसाज, बताया – साल की सबसे डिजास्टर मूवी

इन डायलॉग्स पर मचा बवाल

आपको बताते चले कि, आदिपुरूष में हनुमान जी के डायलॉग्स को लेकर बवाल मच रहा है। जिसमें हनुमान के जिस डायलॉग को लेकर ट्रोल हो किया जा रहा है वो है- कपड़े तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का,  जलेगी भी तेरे बाप की। इस पर ट्रोल के बाद लेखक मनोज ने प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि, आदिपुरुष में देवदत्त नागे ने हनुमान का किरदार निभाया है।

डायलॉग्स पर कही ये बात

यहां पर डायलॉग्स को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा कि, ये डायलॉग शब्दों को आसान बनाने के लिए लिखे गए हैं, ये कोई गलती नहीं है. फिल्म के डायलॉग लिखने के लिए एक पूरी सावधानीपूर्वक प्रक्रिया बनाई गई थी. उन्होंने आगे कहा- लोग प्रभास और कृति सेनन के बोले गए डायलॉग्स पर बात नहीं कर रहे हैं. 'डायलॉग के बारे में उन्होंने आगे कहा कि इन डालॉग्स में क्या है ऐसे जो कमजोर है।हनुमान के डायलॉग के बारे में मनोज ने कहा- ये डायलॉग इस देश के बड़े-बड़े संत, बड़े-बड़े कथावाचक ऐसे ही बोलते हैं जैसे मैंने लिखा है, पहले भी लिखा जा चुका है।

फिल्म डायरेक्टर ने भी कही बात

यहां पर फिल्म को जमकर ट्रोल होने के बाद डायरेक्टर ओम राउत ने बयान जारी किया है, इस फिल्म ने हिंदू धर्म और भगवान हनुमान का कोई अपमान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि डायलॉग को जानबूझ कर सरल बनाया गया है और फिल्म में हर किरदार एक ही तरह से नहीं बोल सकता है।

पढ़ें ये खबर भी- Lamani Bird Park: लामनी बर्ड पार्क में भारी लापरवाही, सैकड़ों पक्षियों की मौत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article