You Tube AI Feature: अब AI के इस फीचर ने सिंगर्स और कंपोजर्स को डराया, जानें आम लोगों को क्या होने वाला है फायदा

You Tube AI Feature: अब जल्द ही आप यूट्यूब से गाने बना सकेंगे। ये सब AI की मदद से पॉसिबल होगा। यूट्यूब जल्द ही AI फीचर लॉन्च करने वाला है।

You Tube AI Feature: अब AI के इस फीचर ने सिंगर्स और कंपोजर्स को डराया, जानें आम लोगों को क्या होने वाला है फायदा

You Tube AI Feature: अब जल्द ही आप यूट्यूब से गाने बना सकेंगे। ये सब AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से पॉसिबल होगा। You Tube जल्द ही AI फीचर लॉन्च करने वाला है। यूट्यूब AI की मदद से आप खुद अपनी पसंद से गाने बना सकेंगे।

बड़ी म्यूजिक कंपनियों के संपर्क में यूट्यूब

यूट्यूब AI के लिए अपने गानों का इस्तेमाल करने के लिए कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों के संपर्क में है। यूट्यूब (You tube) अपने यूजर्स को AI की मदद से गाने बनाने के लिए कलाकारों के गाने इस्तेमाल करने की इजाजत देना चाहता है।

इसके लिए उसने म्यूजिक, यूनिवर्सल म्यूजिक और वार्नर रिकॉर्ड्स जैसी बड़ी कंपनियों से संपर्क किया है। इन कंपनियों से यूट्यूब की कॉपीराइट से जुड़ी डील चल रही है।

यूट्यूब का फीचर 'ड्रीम ट्रैक'

2023 में यूट्यूब ने ड्रीम ट्रैक नाम से छोटा-सा फीचर टेस्ट किया था। ये सफल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूब इसे इसी साल लॉन्च कर सकता है। अब तक ये आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं किया गया है। ड्रीम ट्रैक की मदद से आप आसानी से AI गाने बना सकेंगे।

डरे हुए हैं सिंगर और कंपोजर्स

AI के एक तरफ फायदे हैं तो दूसरी ओर नुकसान भी हैं। सिंगर और कंपोजर्स में इस बात को लेकर डर है कि AI उनके काम को नुकसान न पहुंचा दे। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेहद एडवांस है। ये असलियत से काफी हद तक मेल खाता है।

सिंगर और कंपोजर्स को ये डर है कि यूट्यूब पर AI फीचर से गाने बनाने का ऑप्शन आने से उनके श्रोता कम न हो जाएं। कहीं ऑरिजनल सॉन्ग को नुकसान न हो जाए।

AI के इस्तेमाल से यूजर्स को क्या फायदा

कई लोगों को सिंगिंग का शौक होता है। ऐसा में सॉन्ग कंपोजिंग एक अलग तरह का एक्सपीरियंस होने वाला है। AI के इस्तेमाल से बिना किसी स्टूडियो सेटअप और महंगे इक्युपमेंट्स के बिना यूजर्स गाने बना सकेंगे।

ये शानदार अनुभव होगा। यूट्यूब का ड्रीम ट्रैक सिंगिंग और कंपोजिंग के शौकीनों को काफी पसंद आने वाला है।

AI फोटो, वीडियो के बाद अब गाने

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से बनाई फोटो और वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। ये असलियत के बेहद करीब होती हैं। कई क्रिएशन तो रियल से भी बेहतरीन होते हैं।

ऐसी संभावना है कि AI से बने गाने भी ऑरिजनल सॉन्ग की तरह ही हो सकते हैं। इन्हें लोग पसंद भी कर सकते हैं। आखिर AI असल जिंदगी की परछाई की तरह ही तो है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article