Anant-Radhika 2nd Pre- Wedding: जानें कैसा रहा अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग, सामने आई तस्वीरें

Anant-Radhika 2nd Pre- Wedding: अनंत- राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग शनिवार को खत्म हो गई। इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं हैं।

Anant-Radhika 2nd Pre- Wedding: जानें कैसा रहा अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग, सामने आई तस्वीरें

Anant-Radhika 2nd Pre- Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सुर्खियों में चल रही हैं। शनिवार, 1 जून को क्रूज शिप पर प्री- वेडिंग सेरेमनी खत्म हो गई।
इवेंट के आखिरी दिन अंबानी परिवार के तकरीबन 800 मेहमान इटली के शहर पोर्टोफिनो पहुंचे।

इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।

प्री-वेडिंग के आखिरी दिन का ड्रेस कोड

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में मेहमानों का स्वागत म्यूजिक और फूलों से किया गया। इस दौरान जश्न की आखिरी रात का ड्रेस कोड इटैलियन समर था।

प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलक

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें मुकेश अंबानी, एक्टर शाहरुख खान नजर आए।

https://twitter.com/iDeansrk/status/1797136365639065663

शाहरुख-रणवीर आए नजर

इसी बीच प्री-वेडिंग की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक्टर रणवीर कपूर और शाहरुख खान नजर आए।

publive-image

भाई के साथ नजर आईं सारा अली खान

sara-ali-khan

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की प्री-वेडिंग से एक्ट्रेस सारा अली खान की तस्वीरें सामने आईं हैं। इस दौरान वे अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आईं।

अमेरिकन सिंगर ने किया परफॉर्म

पॉप स्टार Katy Perry और पिटबुल ने राधिका और अनंत की प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्म कर समा बांध दिया। जश्न की आखिरी रात में कई सेलेब्स इनके सॉन्ग पर झूमते नजर आए।

इस दौरान अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी की दमदार परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

[video width="720" height="896" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/ssstwitter.com_1717312703861.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article