स्विस बैंक में कैसे खुलता है खाता, जानिए काले धन की सुरक्षित तिजोरी का राज

स्विस बैंक में कैसे खुलता है खाता, जानिए काले धन की सुरक्षित तिजोरी का राज Know how to open an account in a Swiss bank vkj

स्विस बैंक में कैसे खुलता है खाता, जानिए काले धन की सुरक्षित तिजोरी का राज

Swiss Bank : स्विस बैंक यानि काले धन की तीजोरी, ऐसा हम नहीं बोल रहे, बल्कि लोगों का ऐसा कहना है। स्विस बैंक को दुनियाभर की सभी बैंकों से सुरक्षित माना जाता हैं स्विस बैंक को दुनिया भर के तानाशाहों, भ्रष्ट राजनेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों की बैंक भी बोला जाता है। क्योंकि बीते कई सालों में कई राजनेताओं की काली कमाई के सबूत सामने आते रहे है।

क्यों कहते है सुरक्षित तिजोरी?

स्विस बैंक को कालेधन की सुरक्षित तिजोरी कही जाती है। लेकिन सवाल यह है कि जब सरकारों को पता होने के बाद भी इस पर लगाम क्यों नहीं लगती। दरअसल, स्विस बैंक का सीक्रेसी कोड के चलते इसे सुरक्षित माना जाता है। स्विस बैंक के नंबर्ड अकाउंट किसका हैं इसका पता बैंक के कर्मचारी को भी नहीं पता होता। बैंक खाताधारक को एक चार डिजिट का नंबर और आगे अपने मन का नाम अलॉट कर देता है। उनका असली बैंक अकाउंट नंबर और नाम बैंक के पास गोपनीय रहेगा।

कैसे खुलता है अकाउंट?

स्विस बैंक में खाता खुलवाना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए आपको स्विटजरलैंड में बैंक की ब्रांच में जाना होता है। हालांकि आप घर बेठे-बेठे स्विस बैंक में अकाउंट खोल सकते है। वही ऐसी कई कंपनी है जो स्विस बैंक में खाता खुलवाने का काम करती है। एक वेबसाट के अनुसार इसका मिनिमम बैलेंस 1 लाख डॉलर या 75 लाख रुपए के आसपास होता है। अकाउंट पर करीब 22 हजार रुपए का मेंटेनेंस चार्ज देना होता है। यानि आपको अकाएंट रखने के लिए 300 डॉलर देने होंगे।

खाता खोलने के लिए अहम दस्तावेज

स्विस बैंक में खाता खुलवाने के लिए पासपोर्ट की कॉपी, संपत्ति से जुड़े डॉक्यूमेंट जैसे कि आपके पास कितना पैसा है, कितनी प्रॉपर्टी है, पूर्वज क्या करते थे यह आपको देना होता है। इसके अलावा प्रॉपर्टी की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी होती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article