अगर एक से ज्यादा है क्रेडिट कार्ड, तो बंद करवाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

अगर एक से ज्यादा है क्रेडिट कार्ड, तो बंद करवाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

अगर एक से ज्यादा है क्रेडिट कार्ड, तो बंद करवाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

नई दिल्ली: आजकल क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बनवाना बहुत आसान हो गया है। शहर से लेकर गांव तक लोग आसानी से क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं। लेकिन इसका फायदा उठाते हुए कई लोग एक से अधिक बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं, जिससे की पैसा ज्यादा खर्चा होने लगता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपना किसी एक बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता है तो यूजर्स इसे बंद करा सकते हैं, लेकिन इसके पहले आपको क्या करना चाहिए आइए जानते हैं...

क्रेडिट कार्ड बंद कराने से पहले क्या करना चाहिए

1. बकाया राशि का कर दें भुगतान

जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद कराने जाएंगे, तो पहले इस बात को जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपके क्रेडिट कार्ड खाते पर कोई बकाया राशि तो नहीं है। क्योंकि आप लंबित शुल्कों के साथ क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं करवा सकते।

2. क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (CUR)

यूटिलाइजेशन रेश्यो CUR उपलब्ध क्रेडिट का प्रतिशत है जो आप खर्च कर रहे हैं। तो अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाने जा रहे हैं तो आपका (CUR) बढ़ता है। इसी तरह अगर हर एक कार्ड की कीमत 2 लाख रुपये है तो आपको कुल 4 लाख रुपये की सीमा मिलेगी।

3. रिवॉर्ड पॉइंट्स का फायदा लें

क्रेडिट कार्ड कंपनियां अधिकतर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले लेन-देन पर रिवार्ड पॉइंट्स देती है। तो क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स बिलकुल ना भूलें। कार्ड बंद करवाने से पहले रिवॉर्ड पॉइंट्स को आपके बैंक के मार्केटिंग भागीदारों के माध्यम से कैशबैक, डिस्काउंट, कूपन उत्पादों या सेवाओं के लिए जरुर अप्लाई कर लें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article