Advertisment

Bhanu Saptami 2023: जानें किस दिन रखा जाएगा भानु सप्तमी व्रत, इस तरह की जाती है पूजा

Bhanu Saptami 2023: भारतीय पंचांग के अनुसार, भानु सप्तमी का व्रत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है।

author-image
Bansal news
Bhanu Saptami 2023: जानें किस दिन रखा जाएगा भानु सप्तमी व्रत, इस तरह की जाती है पूजा

Bhanu Saptami 2023: भारत में हमेशा से ही व्रत रखने परंपरा रही है। सभी व्रत में उससे संबंधित देवी-देवता की पूजा भी की जाती है।

Advertisment

इसी महीने भानु सप्तमी (Bhanu Saptami) व्रत रखा जाएगा। भारतीय पंचांग के अनुसार, भानु सप्तमी का व्रत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है।

इस दिन सूर्य देव (Surya Dev) की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार, सूर्य देवता की पूजा पाठ करने से आर्थिक लाभ होता है।

इस साल 25 जून को पड़ रही है भानु सप्तमी

इनके पूजन से सेहत और लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। इस महीने रविवार के दिन, 25 जून को भानु सप्तमी पड़ रही है।

Advertisment

इस बार इसकी मान्यता और भी बढ़ गई है, क्योंकि रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता है।

इस वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन 25 जून को भानु सप्तमी (Bhanu Saptami) का व्रत रखा जाएगा। इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है।

वंश वृद्धि और सेहत के लिए की जाती है पूजा

पूजन में सूर्य देव से वंश वृद्धि की कामना भी की जाती है। इसके अलावा, सूर्य देव से अच्छी सेहत का वरदान भी मांगा जाता है।

Advertisment

ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में मंगल का अशुभ प्रभाव होता है, उनको भानु सप्तमी का व्रत रखना चाहिए।

भानु सप्तमी का उपवास रखने से मंगल का प्रभाव सही हो जाता है।

ऐसी मान्यता है कि भानु सप्तमी के दिन पूजा करना बेहद शुभ होता है। इस दिन सुबह उठकर सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए।

सूर्य देव को दिया जाता है अर्घ्य

सुबह में सूर्योदय के दौरान ही भानु सप्तमी (Bhanu Saptami) की उपासना का संकल्प लिया जाता है। इस व्रत में सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है।

Advertisment

सूर्य देव को पूजन में फूल और प्रसाद भी चढ़ाए जाते हैं।  इस दिन घर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है।

घर में अच्छे पकवान बनाने की परंपरा हैं। पकवान में खीर बनाना का शुभ मन जाता है। जिसका प्रसाद के रूप में भी वितरण किया जाता है।

ये भी पढ़ें:

July 2023 Grah Gochar: जुलाई के पहले हफ्ते में होगा 3 ग्रहों का बदलाव, इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन

Megastar Prabhas: प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार के रोल की तैयारी देख चकरा जाएगा आपाका सिर

Titanic Submarine: लपता टाइटैनिक की तलाश में गई पनडुब्बी की खोज अभी भी जारी

Bhanu Saptami Bhanu Saptami 2023 Bhanu Saptami worship भानु सप्तमी 2023 Know Bhanu Saptami Know Bhanu Saptami fast जानें भानु सप्तमी जानें भानु सप्तमी व्रत भानु सप्तमी भानु सप्तमी पूजा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें