Road Safety Rules: सड़क पर बनी लाइनों के बारें में जानें! अगर दिख जाए ये लाइन, तो ये काम ना करें

इसके अलावा जानिए एक सीधी पीली लाइन और दो पीली लाइनों के बीच सड़क नियमों के अनुसार क्या अंतर हैं.............

Road Safety Rules: सड़क पर बनी लाइनों के बारें में जानें! अगर दिख जाए ये लाइन, तो ये काम ना करें

Road Safety Rules: सड़क पर चलते समय अलग-अलग तरह की लाइनें रोड़ पर बनी आपने जरूर देखी होगी. कुछ लाइनें छोटी, तो वहीं कुछ लाइन काफी बड़ी होती हैं. हर एक लाइन का सड़क नियमों में अपना एक विशेष महत्व है.

ये लाइनें अलग-अलग कलर में भी दिखाई देती है. ख़ासकर, सड़क के ठीक बीच में दिखाई देने वाली लम्बी सफ़ेद लाइन के बारें में आज हम आपको बतायेंगे. इसके अलावा जानिए एक सीधी पीली लाइन और दो पीली लाइनों के बीच सड़क नियमों के अनुसार क्या अंतर हैं.

सड़क पर सफ़ेद लाइन का मतलब क्या हैं?

सड़क पर चलते समय बीच में दिखाई देने वाली लंबी सफ़ेद लाइन का मतलब होता है कि ये सड़क दो लेन में बटी हुई है. इस दौरान आपको अपने ही लेन में चलना है.

viral image

साथ ही सड़क पर छोटी-छोटी सफ़ेद लाइनें भी दिखाई दे जाती हैं. इन लाइनों का मतलब है कि आप जिस लेन में चल रहे है. उसे सावधानी बरतते हुए दूसरी तरफ बदल सकते हैं.

viral image

सड़क नियमों के जरिये इन लाइनों को बनाने के पीछे का कारण बस यहीं है कि लापरवाही के चलते कोई हादसा ना हो जाए. इन लाइनों के जरिए वाहन चालक ड्राइव करते समय सावधानी बरत सकें.

सड़क पर पीली लाइनें क्यों बनाई जाती हैं?

वाहन चलाते समय सीधी पीली लाइन, दो सीधी पीली लाइन और गैप वाली पीली लाइन भी सड़क पर जरूर नज़र आ जाएगी. इन लाइनों का भी सड़क नियमों में विशेष महत्व हैं. इन लाइनों के बारे में जानने के बाद आप अवश्य जान जायेंगे कि सफ़र के व्यक्त किसी भी तरह की घटना से बचाने में ये लाइनें किस तरह हमारी मदद करती हैं.

viral image

सबसे पहले सीधी पीली लाइन की बात करते हैं. सड़क पर इस लाइन का मतलब हैं कि आप दूसरे वाहनों को ओवरटेक तो कर सकते हैं, लेकिन पीली लाइन के उस पार नहीं जा सकते हैं. वैसे, हर एक राज्यों के हिसाब से इस पीली लाइन के मायने अलग-अलग होते हैं. इसलिए जिस राज्य में आप सफ़र कर रहें है, वहां के नियम पहले जान लें.

viral image

अब बात दो सीधी पीली लाइनों की करते हैं. सड़क पर सफ़र करते समय दो सीधी पीली लाइनों का मतलब हैं कि आप अपनी लेन में ही चलें. यानी आपको अपनी लेन से बाहर नहीं जाना है. हालांकि, रोड़ पर कहीं गैप वाली पीली लाइनें दिखने लग जाए तो आप उस लेन को चेंज कर सकते हैं. पर पीछे आ रहे वाहनों का ध्यान रखते हुए रोड़ क्रॉस करें.

viral image

अब आपको बताते है कि गैप वाली पीली लाइन का मतलब क्या होता है. इसका मतलब होता है कि अगर आप गैप वाली पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो आप किसी गाड़ी को ओवरटेक कर सकते हैं. लेकिन ओवरटेक करते समय सावधानी जरूर बरतनी चाहिए. अगर सड़क पर ये लाइन नज़र नहीं आ रहीं है तो फिर आप ओवरटेक नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?

मोबाइल चोरी होने पर क्या करें! ताकि डाटा रहे सुरक्षित, जानें ये आसान टिप्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article