Mini Shimla of CG: छत्तीसगढ़ हमेशा अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, झरनों के लिए जाना जाता है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक चारों तरफ हरियाली और सीजनेबल फूलों की भरमार है। आज हम आपको छत्तीसगढ़ के एक ऐसी जगह लेकर जाने वाले हैं, जहां का नजारा देख आपको दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे मूवी याद आ जाएगी।
यहां आप अपने पार्टनर्स को घुमाने का प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा, दोस्तों के साथ नए साल का सेलिब्रेशन भी कर सकते हैं।
आप ने छत्तीसगढ़ की कई जगह के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको जिस जगह के बारे में बता रहे हैं वह छत्तीसगढ़ का मिनी शिमला कहा जाता है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती इतनी अच्छी है कि एक बार यहां जाने के बाद वापस आने का मन ही नहीं करेगा।
ये जगह कोई और नहीं बल्कि मैनपाट है और ज्यादा लोग इसके बारे में नहीं जानते। अगर आप घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं और कहीं जाना चाहते हैं तो यह बेस्ट प्लेस साबित होगा जहां ठंड में घूमने का अपना ही मजा है। चलिए आपको इस जगह के बारे में बताते हैं।
मैनपाट में इन जगहों पर जरूर जाएं
उत्तरी छत्तीसगढ़ की खूबसूरत वादियों में बसे मैनपाट में आने के बाद आप यहां के मेहता प्वाइंट, परपटिया, तिब्बती मठ, तिब्बती कैंप, उल्टा पानी, टाइगर पॉइंट, टांगीनाथ मंदिर, जलजली (जलजली की खास बात यह है कि यहां की जमीन पर खड़े होने पर जमीन हिलती है) इसके अलावा जलपरी, घागी जलप्रपात, लिबरा जलप्रपात, जैसे मनमोहक जगहों का आनंद ले सकते हैं।
ऐसे पहुंचे मिनी शिमला
देश की राजधानी दिल्ली से प्लेन कर आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच सकते हैं। रायपुर से आप बस या ट्रेन से दुर्ग-अंबिकापुर वाली ट्रेन या कार से 350 किलोमीटर का सफर तय कर अंबिकापुर शहर में पहुंचना है।
अंबिकापुर से टैक्सी या ऑटो से सीधे मैनपाट पहुंचा जा सकता है। अंबिकापुर से मैनपाट 40 किलोमीटर है। दिल्ली से आप सीधे वाराणसी प्लेन से भी यहां पहुंचा जा सकता है। बनारस से अंबिकापुर के बीच 350 किलोमीटर की दूरी है। बता दें कि वाराणसी से कई लक्जरी बसें भी चलती है, जिससे आप यहां पहुंच सकते हैं।