NUPUR SHARMA CONTROVERSY: बिहार के सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा के समर्थक पर हमला हुआ है। सीतामढ़ी के अंकित झा ने आरोप लगाया है कि नूपुर शर्मा के सिर्फ वीडियो को देखने पर उसे चाकू मार दिया । बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर 6 बार चाकू से हमला किया गया। अंकित की हालत गंभीर है और दरभंगा के DMCH अस्पताल के ICU में उसका इलाज चल रहा है। चाकू लगने के बाद अंकित का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि अपने दोस्त के साथ एक दुकान पर बैठकर मोबाइल के स्टेटस में नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर पीछे से कुछ लोग आए और पूछा कि नूपुर शर्मा के समर्थक हो। उनके हाँ कहने पर चाकू मारने लगे।
मोबाइल पर नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा आया
बताया जा रहा है कि अंकित एक पान की दुकान पर पान खाने गया तब ही नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल में सामने आया । मोहम्मद बिलाल सहित 3 लोग पान की दुकान पर आकर नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल पर देख गुस्सा हो गए। उन्होंने पहले अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाया और इसके बाद अपशब्द करने लगे। विरोध करने पर कमर के पास चाकू से तीनों ने हमला किया ।
पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR
मामला 16 जुलाई का है।पुलिस ने FIR दर्ज करने से मना कर दिया ।पुलिस ने FIR दर्ज तब की जब उन्होंने शिकायत से नूपुर का नाम हटाया। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। नूपुर शर्मा से जुड़े किसी विवाद से SP ने इनकार कर दिया है। SP हरी किशोर राय का कहना है कि पीड़ित और आरोपी नशा कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। नूपुर शर्मा से जुड़े किसी विवाद से SP ने इनकार किया है।