KKR captain Nitiesh Rana Fine: कप्तान राणा को भुगतना पड़ा 12 लाख का जुर्माना, क्या हो गई गलती

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले मैच में जुर्माना लगा है।

KKR captain Nitiesh Rana Fine: कप्तान राणा को भुगतना पड़ा 12 लाख का जुर्माना, क्या हो गई गलती

नई दिल्ली।  KKR captain Nitiesh Rana Fine कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है ।

जानें क्या है पूरी खबर

लीग ने एक बयान में कहा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सत्र में यह केकेआर का पहला अपराध था लिहाजा राणा पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया । केकेआर ने आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह के चौके की मदद से पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी हैं ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article