Advertisment

Indian Spices Reduce Cholesterol: किचन में मौजूद हैं मसाले कोलेस्ट्रॉल घटाकर दिल को रखते हैं तंदरुस्त, जानें कैसे

Indian Spices Reduce Cholesterol: किचन में मौजूद हैं मसाले कोलेस्ट्रॉल घटाकर दिल को रखते हैं तंदरुस्त, जानें कैसे

author-image
Manya Jain
Indian Spices Reduce Cholesterol: किचन में मौजूद हैं मसाले कोलेस्ट्रॉल घटाकर दिल को रखते हैं तंदरुस्त, जानें कैसे

Indian Spices Reduce Cholesterol

Indian Spices Reduce Cholesterol: आजकल खराब खानपान और जीवनशैली के चलते बढ़ते कोलेस्ट्रॉल का खतरा काफी आम हो गया है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में खानपान पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है।

Advertisment

कुछ मसाले हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने में मददगार होते हैं। आज हम 6 ऐसे मसालों के बारे में बात करेंगे, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं।

हल्दी (Turmeric)

हल्दी को इसके औषधीय गुणों के लिए प्राचीन समय से ही जाना जाता है। इसमें पाया जाने वाला करक्यूमिन (Curcumin) नामक तत्व शरीर में सूजन को कम करता है और एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।

publive-image

यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में मदद करता है और हृदय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। रोज़ाना हल्दी का सेवन कोलेस्ट्रॉल को संतुलित रखने में प्रभावी साबित हो सकता है।

Advertisment

मेथी (Fenugreek)

मेथी के बीजों में घुलनशील फाइबर होते हैं, जो शरीर से खराब कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मदद करते हैं। मेथी के बीजों में डायोसेजिन नामक सैपोनिन्स होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने और इसे नियंत्रित रखने में मददगार होते हैं। आप रोज़ाना मेथी के पानी का सेवन कर सकते हैं।

publive-image

ये भी पढ़ें: IRCTC Chennai Tour Package: IRCTC लाया चेन्नई का सबसे सस्ता टूर पैकेज, 6 दिनों की होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल्स

अदरक (Ginger)

अदरक एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी मसाला है। यह शरीर में लिपिड लेवल को कम करने (Health benefits of spices) में मदद करता है और ट्राइग्लिसराइड्स और खराब कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है। अदरक के नियमित सेवन से हृदय स्वास्थ्य बेहतर होता है और कोलेस्ट्रॉल स्तर नियंत्रित रहता है।

Advertisment

publive-image

लहसुन (Garlic)

लहसुन कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए एक प्राकृतिक (Medicinal uses of spices) औषधि मानी जाती है। लहसुन में एलिसिन नामक यौगिक होता है, जो LDL कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे HDL कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है। रोज़ाना सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली का सेवन लाभकारी हो सकता है।

publive-image

दालचीनी (Cinnamon)

दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर (Medicinal uses of spices) को कम करने में मदद करते हैं। यह ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी होती है। दालचीनी के नियमित सेवन से हृदय से जुड़ी समस्याओं से बचाव किया जा सकता है।

publive-image

काली मिर्च (Black Pepper)

काली मिर्च एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी मसाला है। यह पाचन (Indian spices benefit) को बेहतर बनाती है और शरीर में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मदद करती है। काली मिर्च का सेवन करने से ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित किया जा सकता है।

Advertisment

publive-image

ये भी पढ़ें: Navratri Special Sabudana Dosa: व्रत के लिए साबूदाने से बना कुरकुरा डोसा बेस्ट, मुंह मिलेगा अनोखा स्वाद, जानें रेसिपी

health news स्वास्थ्य समाचार Health Benefits of Spices Indian spices benefits spices benefits 10 Indian spices and their medicinal uses Medicinal uses of spices PDF Benefits of Indian spices 10 Indian spices and their medicinal uses in Hindi Indian spices list Medicinal spices Health benefits of herbs and spices chart PDF भारतीय मसालों के लाभ मसाले के लाभ 10 भारतीय मसाले और उनके औषधीय उपयोग मसालों के औषधीय उपयोग पीडीएफ भारतीय मसालों की सूची मसालों के स्वास्थ्य लाभ औषधीय मसाले
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें