Kisse Kahaniyaan: जगन्नाथ धाम को धरती पर वैकुंठ भी कहा गया है. आपको बता दें कि यहां भगवान विष्णु ने तरह तरह की लीलाएं की थी.गौरतलब है कि जगन्नाथ धाम हिंदू धर्म व पुराणों के आधार पर चार धामों में से एक है.
जगन्नाथ धाम को धरती पर वैकुंठ भी कहा गया है. आपको बता दें कि यहां भगवान विष्णु ने तरह तरह की लीलाएं की थीं. जगन्नाथ धाम भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का भी बखान करती है.
रथ यात्रा की परंपरा
बता दें कि जगन्नाथ धाम में भगवान श्रीकृष्ण, उनकी बहन सुभद्रा और उनके बड़े भाई बलराम की मूर्ति की पूजा यहां की जाती है. वहीं रथयात्रा निकालने की परंपरा की बात करें तो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार स्नान पूर्णमा के दिन भगवान जगन्नाथ का जन्मदिन होता है.
इस दिन भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम औप बहन सुभद्रा को रत्म सिंहासन से उतारकर मंदिर के समीप बने एक मंडप में ले जाया जाता है. यहां इन्हें स्नान कराया जाता है. यह स्नान 108 कलशों के माध्यम से कराया जाता है.
रथ खींचने का अधिकार
भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के रथ को कोई भी भक्तगण खींच सकता है. इसका नमून आपको हर साल रथ यात्रा में देखने को मिल सकता है. क्योंकि हर साल भगवान के रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ लगी रहती है.
सभी इस रथ को खींचकर पुण्य का भागी बनना चाहते हैं. कहते हैं कि भगवान के रथ को खींचने से लोगों को जीवन काल के चक्र से मुक्ति मिल जाती है.
अगर हिंदू धर्म की बात करें तो भगवान के लिए सभी एक समान हैं. इसलिए रथयात्रा में किसी धर्म, जाति विशेष जैसी चीजों को स्थान नहीं दिया जाता है.
मंदिर स्थापना की रोचक कथा
इस मंदिर की स्थापना मालवा के राजा इंद्रदयुम्न ने कराया था. इनके पिता का नाम भारत और माता का नाम सुमति था.
पौराणिक कथाओं के अनुसार राजा को एक बार सपने में भगवान जगन्नाथ के दर्शन हुए थे. सपने में भगवान ने राजा से अपनी एक मूर्ति को नीलींचल पर्वत की गुफा में ढूंढने और मूर्ति को एक मंदिर बनवाकर स्थापित करने को कहा.
यह भी पढ़ें
Janna Jaruri Hai: जानें वो 3 आदत जिससे आपको भी हो सकती हैं भूलने की आदत
CG Election 2023: BJP ने लिया बड़ा एक्शन, इस दिग्गत नेत्री को किया 6 साल के लिए निष्कासित
Rampur Ka Khurchan: ये है विंध्य का मशहूर पकवान, जिसने लोगों को बना दिया आत्मनिर्भर
Buy Gold Online: धनतेरस पर इस बार घर बैठे ही खरीदें सोने-चांदी का सिक्का, मिनटो में हो जाएगी डिलीवरी
Ant Vastu Tips: कहां-कौन सी चीटियों का दिखना होता है शुभ, लाल या काली, जानें क्या कहता है वास्तु
kisse kahaniyan, jaggnath temple, jaggnath mandir, interesting story, rath yatra, bhagwan krishna