Advertisment

Kisi ka ticket kisi ka safar: रेलवे में भाईजान के फिल्मी डॉयलॉग में हुआ जरूरी एलान, क्या है किसी का टिकट किसी का सफर

अब भारतीय रेलवे ( Indian Railway) पर चढ़ा है। जिसमें ऐसे में वेस्टर्न रेलवे (Western railway) ने फिल्म के ही थीम पर पैसेंजर्स को एक जरूरी जानकारी दी है।

author-image
Bansal News
Kisi ka ticket kisi ka safar: रेलवे में भाईजान के फिल्मी डॉयलॉग में हुआ जरूरी एलान, क्या है किसी का टिकट किसी का सफर

Kisi ka ticket kisi ka safar: भारतीय रेलवे जहां पर अपने यात्रियों को सुविधा देती रहती है वहीं पर हाल ही में एक्टर सलमान खान (Actor Salman khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है जिसका असर अब भारतीय रेलवे ( Indian Railway) पर चढ़ा है। जिसमें ऐसे में वेस्टर्न रेलवे (Western railway) ने फिल्म के ही थीम पर पैसेंजर्स को एक जरूरी जानकारी दी है। जिसका नाम है किसी का टिकट किसी का सफऱ।

Advertisment

भारतीय रेलवे ने किया ट्वीट

यहां पर वेस्टर्न रेलवे (Western railway) ने फिल्म , ‘किसी का भाई, किसी की जान.’ की तर्ज पर जरूरी सूचना शेयर की है जिसमें फिल्म के नाम से प्रभावित होकर  टैगलाइन बनाई है- ‘किसी का टिकट, किसी का सफर.’ इस टैगलाइन से साफ समझ सकते हैं कि अब आप आपके टिकट पर परिवार का कोई भी सदस्य ट्रैवल कर सकता है. इसे आप सिर्फ फैमिली मेंबर्स के नाम पर ही ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए रेलवे के कुछ रूल्स हैं जिसे फॉलो करना होगा. अगर आप चाहते हैं कि इस टिकट पर आपका कोई दोस्त ट्रैवल कर पाएं तो ऐसा किसी भी तरह मुमकिन नहीं होगा।

जाने क्या रहेगें रेलवे के रूल

यहां पर रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रूल दिए गए है। जिसके अनुसार बात करें तो, अपना टिकट किसी और के नाम से ट्रांसफर करने के लिए आप कम-से-कम 24 घंटे पहले अप्लाई करना होता है. अगर एक सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा है, तो उसे 24 घंटे पहले इसके लिए अप्लाई करना होगा. वहीं अगर आपको शादी जैसे किसी समारोह में जाना है, तो आपको 48 घंटे पहले अप्लाई करना होगा। यहां पर अगर आपको शादी जैसे किसी समारोह में जाना है, तो आपको 48 घंटे पहले अप्लाई करना होगा। अपने नाम से बुक हुए रेलवे टिकट को ट्रांसफर कराने के लिए आपको सबसे पहले उस टिकट का प्रिंटआउट लेना है. इसे लेकर अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाइए. टिकट को जिसके नाम से ट्रांसफर करना है उसका कोई आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड भी साथ लेकर जाएं।

Advertisment
indian railway western railway Kisi ka ticket kisi ka Safar Rail Passenger
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें