Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Out: आ गया भाईजान की फिल्म का ट्रेलर ! ईद पर लगेगा ब्लॉकबस्टर का तड़का, देखें

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का धमाकेदार ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Out:  आ गया भाईजान की फिल्म का ट्रेलर ! ईद पर लगेगा ब्लॉकबस्टर का तड़का, देखें

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: बॉलीवुड की मच अवेडेट फिल्म और सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का धमाकेदार ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है जहां पर ट्रेलर में भाईजान का स्वैग देखते ही बन रहा है तो वहीं पर ट्रेलर में रोमांस-एक्शन-ड्रामा-डांस सभी कुछ भरपूर है।

जानिए कैसा है ट्रेलर

यहां पर फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो, फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सलमान संस्कृत श्लोक से करते हैं. ट्रेलर में सलमान खान और पूजा हेगड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है. एक बार फिर सलमान को अपने प्यार के लिए जबरदस्त एक्शन करते देखा जाएगा. ट्रेलर में सलमान खान दो लुक्स में नजर आ रहे हैं. लंबे बाल, सिक्स पैक एब्स में सलमान टशन दिखाते नजर आए हैं. फिल्म की पूरी कहानी पूजा हेगड़े और सलमान की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म की कहानी में साउथ बैकग्राउंड भी है. फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।

कब रिलीज होगी फिल्म 

आपको फिल्म की जानकारी देते चलें तो, यह फिल्म किसी का भाई किसी की जान फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं पर फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।  बता दें कि, हेगड़े फीमेल लीड रोल में हैं. वहीं एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, भूमिका चावला और पलक तिवारी और दूसरी शहनाज गिल की डेब्यू फिल्म है।

पढ़ें ये खबर भी -https://bansalnews.com/kisi-ka-bhai-kisi-ki-jaan-song-out-new-song-will-be-released-in-valentines-week-salman-will-be-seen-romancing-with-pooja-hegde-dpp/

पढ़ें ये खबर भी - https://bansalnews.com/kisi-ka-bhai-kisi-ki-jaan-teaser-out-brother-supports-brother-teaser-out-of-kisi-ka-bhai-kisi-ki-jaan-dpp/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article