/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-350-1.jpg)
जम्मू। Kishtwar Accident Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से सामने आ रही है जहां पर गहरी खाई में वाहन के गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसकी चपेट में आने से 7 लोगों के मौत होने की खबर है।
जाने कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चले कि, यह दर्दनाक हादसा दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह करीब 8.35 बजे का है। बताया जा रहा है कि, एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव अभियान जारी रखा गया है तो वहीं पर लोगों को निकाला जा रहा है।
घटना पर केंद्रीय मंत्री का बयान
इस दर्दनाक हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। जहां पर सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा, ‘डांगदुरु परियोजना स्थल पर दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में अभी-अभी किश्तवाड़ के डीसी डॉ. देवांश यादव से बात की. घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है. घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या डोडा के जीएमसी में स्थानांतरित किया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us