इटारसी नर्मदापुरम में किसानों को ट्रेन से उतारा: GT और तमिलनाडु एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे 200 से ज्यादा किसान

Kisan Train Itarsi Narmadapuram: तमिलनाडु के 200 से ज्यादा किसानों को इटारसी और नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर GT और तमिलनाडु एक्सप्रेस से उतारा गया। वे किसान आंदोलन के लिए दिल्ली जा रहे थे।

Kisan Train Itarsi Narmadapuram Kisan Andolan 200 farmers hindi news

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन की तैयारी
  • 200 किसानों को इटारसी नर्मदापुरम में उतारा
  • चेन्नई से दिल्ली जा रहे थे 200 से ज्यादा किसान

Kisan Train Itarsi Narmadapuram: 18 नवंबर, मंगलवार शाम को चेन्नई से दिल्ली प्रदर्शन के लिए जा रहे तमिलनाडु के 200 से ज्यादा किसानों को नर्मदापुरम और इटारसी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने उन्हें जीटी एक्सप्रेस और तमिलनाडु एक्सप्रेस से उतार दिया। इस दौरान कई किसानों ने अर्धनग्न होकर विरोध जताया, जिससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई।

[caption id="attachment_933602" align="alignnone" width="1059"]train kisan andolan किसानों को ट्रेन से उतारते पुलिसकर्मी[/caption]

ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा लेट, यात्रियों को परेशानी

किसानों के उतरने के कारण दोनों ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा देर तक रुकी रहीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। किसानों को बाद में बसों से नर्मदापुरम के एक गार्डन में ले जाया गया जहां उनके लिए खाने और ठहरने की व्यवस्था की गई।

दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की तैयारी

राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदी संपर्क किसान संगठन के ये किसान सोमवार को चेन्नई से दिल्ली रवाना हुए थे। संगठन के करीब 200 सदस्य जीटी एक्सप्रेस और 50 से ज्यादा सदस्य तमिलनाडु एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। वे बुधवार को जंतर-मंतर पर आंदोलन करने की योजना बनाए हुए थे।

खुफिया एजेंसियां पहले से थीं अलर्ट

किसानों के निकलते ही खुफिया एजेंसियां उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रही थीं। पिछले साल भी इन्हें नर्मदापुरम में रोका गया था, इसलिए इस बार पहले से ही तैयारी की गई। नर्मदापुरम में पूर्व एसपी डॉ. गुरकरण सिंह को रतलाम से बुलाया गया, जबकि इटारसी में हरदा एसपी शशांक को जिम्मेदारी दी गई। दोनों जगह दोपहर से भारी पुलिस बल तैनात था।

[caption id="attachment_933607" align="alignnone" width="931"]kisan pradarshan अर्धनग्न होकर विरोध जताते किसान[/caption]

कई जिलों से बुलाई गई पुलिस फोर्स

किसानों को दिल्ली पहुंचने से पहले रोकने की योजना के तहत नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशन पर उन्हें उतारने की तैयारी की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए नर्मदापुरम, हरदा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों से पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी का फोर्स बुलाया गया। दोपहर 3 बजे से ही नर्मदापुरम स्टेशन पर भारी पुलिस तैनात थी।

किसानों की ये 6 मांगें

कृषि उत्पादों के लिए दोगुना लाभदायक मूल्य निर्धारित करना।

सभी किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंक ऋण माफ करना।

व्यक्तिगत किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू करना।

60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों के लिए 5 हजार रुपये मासिक पेंशन।

तमिलनाडु को रेगिस्तान में बदलने से बचाने के लिए कर्नाटक में मेगदादु बांध परियोजना को रोकना।

छात्रों के लिए गए सभी शैक्षिक ऋणों को माफ करना।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article