हाइलाइट्स
-
किसानों को सौगात देगी केंद्र सरकार
-
क्या बढ़ाई जाएगी किसान सम्मान निधि की राशि
-
किसानों के लिए बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान
Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों को केंद्र सरकार बड़ी सौगात दे सकती है। आने वाले बजट में इसका ऐलान हो सकता है। केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। किसानों को 6 हजार की जगह 8 हजार रुपए दिए जाने का फैसला हो सकता है।
30 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है बजट
23 जुलाई 2024 को मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि के लिए बजट को 30 प्रतिशत बढ़ाकर 80 हजार करोड़ रुपए कर सकता है।
फिलहाल बजट 60 हजार करोड़
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए फिलहाल 60 हजार करोड़ का बजट है। किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। जून के आखिरी हफ्ते में कृषि प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की थी कि सम्मान निधि की राशि को 8 हजार रुपए की जानी चाहिए।
हर किसान को 8 हजार रुपए देने की मांग
सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार का बजट युवा, महिला, ग्रामीण क्षेत्र और किसानों पर फोकस रहेगा। किसान यूनियन के बद्री नारायण चौधरी ने बताया कि उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पीएम किसान निधि के तहत 6 हजार रुपए की राशि बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने का अनुरोध किया है।
कब शुरू हुई थी किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 दिसंबर 2018 को किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इसमें किसानों को 3 किस्तों में 6 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है। 2-2 हजार रुपए की किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में डाली जाती हैं। अन्नदाता को सालाना 6 हजार रुपए का लाभ मिलता है।
कब आएगी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त
अब तक किसान सम्मान निधि की 17 किस्त जारी की जा चुकी हैं। 18 जून 2024 को करीब 9 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों के खाते में 17वीं किस्त आई थी। DBT के जरिए किसानों को पैसा मिला था। अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त अक्टूबर में जारी की जा सकती है। फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
किस्त की पात्रता के लिए ये काम कराने जरूरी
- पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े किसान E-KYC जरूर करा लें।
- किस्त का लाभ लेने के लिए भू-सत्यापन जरूरी है।
- अगर योजना के लाभ के लिए आवेदन किया है तो देख लें फॉर्म में कोई गलती न हो।
- बैंक खाते की जानकारी सही तरह से भरी हो, वर्ना किस्त अटक सकती है।
1 फरवरी को पेश हुआ था अंतरिम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था। इसमें इनकम और एक्पेंडेचर की वजह से वित्त वर्ष 2025 के लिए हाई डायरेक्ट और इनडाइरेक्ट टैक्स का अनुमान लगाया था। केंद्र ने 2025 में डायरेक्ट टैक्स से 21.99 लाख करोड़ और इनडायरेक्ट टैक्स से 16.31 लाख करोड़ रुपए जुटाने की प्लानिंग की है। ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: MLA रामेश्वर शर्मा ने की भोपाल RTO जितेंद्र शर्मा को हटाने की मांग, परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह को लिखा पत्र
RBI ने सरकार को दिया इतना पैसा
केंद्र सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक से 2025 के लिए 2.1 लाख करोड़ का रिकॉर्ड लाभांश भुगतान मिला है। ये राशि सरकार के बजट अनुमान और एनालिस्ट के 1.2 लाख करोड़ से ज्यादा थी। ये 2023 में 87 हजार 416 करोड़ के डिविडेंड भुगतान से 141 प्रतिशत ज्यादा थी।