Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की है। पीएम ने महाराष्ट्र के वाशिम से 9.4 करोड़ किसानों के अकाउंट में करीब 20 हजार करोड़ रुपए की राशि भेजी है। इसके साथ पीएम-किसान के तहत किसानों को जारी की गई कुल राशि करीब 3.45 लाख करोड़ हो गई है।
आर्थिक सुरक्षा और सम्मान
पीएम किसान योजना से किसानों के हो रहे सपने साकार
—
🔷“पीएम किसान सम्मान निधि” योजना की 𝟏𝟖वीं किस्त हुई जारी
🔷मध्यप्रदेश के 𝟖𝟏 लाख से अधिक किसान हुए लाभान्वित@AgriGoI@pmkisanofficial #PMKisan #PMKisanSamman pic.twitter.com/Ls8VQfzxFQ— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) October 5, 2024
लाइव जुड़े 2.5 करोड़ किसान
पीएम मोदी के कार्यक्रम से देशभर के करीब 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के जरिए लाइव जुड़े थे। इसमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र, एक लाख से ज्यादा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और 5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर भी शामिल रहे।
#नवरात्रि के पवित्र समय में मुझे अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है।
देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में आज 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है।
– पीएम @narendramodi #PMModiInMaharashtra#PMKisanSamman@PMOIndia @AgriGoI… pic.twitter.com/I8PeLTfK7k
— MP MyGov (@MP_MyGov) October 5, 2024
9.4 करोड़ किसानों को फायदा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार की ग्रामीण विकास और कृषि प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाती है। किसान सम्मान निधि से 9.4 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिली है।
हर साल 6 हजार रुपए देती है सरकार
केंद्र सरकार किसानों को 3 किस्तों में हर साल 6 हजार रुपए देती है। पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। योजना में केंद्र सरकार अब तक 17 किस्तों में किसानों के खातों में 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर चुकी है।
17वीं किस्त में 9.26 करोड़ किसानों को मिला था फायदा
पीएम मोदी ने 18 जून को PM किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। इस बार 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजे गए। कुल मिलाकर 20 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों की आर्थिक सहायता के लिए की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार, क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल
अगर आपके खाते में नहीं आए हैं पैसे तो क्या करें ?
अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत हो रही है, आपकी किस्त से संबंधित कोई समस्या है, या कोई और सवाल है, तो इसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना चाहिए।
यहां हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद, आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालें। गेट डिटेल्स पर क्लिक करने से क्वेरी फॉर्म खुल जाएगा। इसमें ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं के विकल्प दिए गए हैं। अपनी समस्या के अनुसार एक विकल्प चुनें और नीचे उसका विवरण लिखें। फिर इसे सबमिट करें।
योजना के योग्य लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा, स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़े BJP विधायक के पैर, वायरल हुई तस्वीर, जानें क्या है पूरा मामला