हाइलाइट्स
-
साइंस कॉलेज मैदान में किसान महाकुंभ का आयोजन
-
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल
-
राजनाथ ने पिछली कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
Kisan Mahakumbh: राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किसान महाकुंभ का आयोजन किया गया. BJP किसान मोर्चा ने इस महाकुंभ का आयोजन किया. कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. राजनाथ वायु सेना के स्पेशल एयरक्राफ्ट से रायपुर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे.
हमने खेती का बजट 5 गुना बढ़ाया: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने किसानों की सभा को संबोधित करने हुए कहा कि शहीद और वीरों की जन्मभूमि पर किसानों से बात करने का सौभाग्य मिला है. किसानों के लिए जल्द 300 यूनिट तक बिजली फ्री होगी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार से तुलना करते हुए कहा कि हमने खेती का बजट 5 गुना बढ़ाया है. बीच में 5 साल के लिए कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश अब तेजी से आगे जाएगा.
किसान ही धरती से सोना पैदा कर सकता है: राजनाथ
राजनाथ ने कहा “छत्तीसगढ़ को मैं अच्छी तरह जानता हूं, छत्तीसगढ़िया संस्कृति से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं. यह प्रदेश किसानों का गढ़ है. प्रदेश का भाग्य बनाना है तो किसानों के भाग्य को बनाना होगा” उन्होंने कहा कि मैं भी गांव का रहने वाला हूं. किसान ही धरती से सोना पैदा कर सकता है. गांव, गरीब और किसान. झुग्गी-झोपड़ी का इंसान. माताओं-बहनों का सम्मान हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है. इनका उत्थान होना चाहिए.
पक्का मकान मुहैया कराने का किया वादा
उन्होंने मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनाने पर एक भी झोपड़ी नहीं रहने की बात कही. सबको पक्का मकान मुहैया कराने का वादा किया. हर घर में नल से जल मिलने की बात भी कही. कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को हम मिट्टी के स्वास्थ्य का कार्ड मुहैया कराएंगे.
यह भी पढ़ें: रामभद्राचार्य: लोकसभा चुनाव को लेकर किया चौंकाने वाला दावा, बताया कितनी सीट जीतेगी भाजपा
SOIL हेल्थ कार्ड से किसान समझ पाएगा कि मिट्टी में किस चीज की कमी है. उन्होंने अमेरिका में खाद की कीमत 3000 रुपए बताते हुए कहा कि यहां एक बोरी यूरिया खाद की कीमत 300 रुपए है. मोदी की गारंटी है किसी भी कीमत में किसानों की परेशानी नहीं बढ़ने देंगे. छत्तीसगढ़ में जो मोटा अनाज पैदा होता है उसे मोदीजी ने श्री अन्न कहा है.
300 यूनिट तक की बिजली फ्री देंगे: राजनाथ
राजनाथ ने कहा कि प्रदेश से मोटा अनाज खरीदकर बीजेपी सरकार विदेश में एक्सपोर्ट करेगी. किसान समृद्धि केंद्र से जानकारी मिलेगी कि कैसे किसान समृद्ध हो सकता है. वहीं उन्होंने किसानों के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सूर्य से बिजली बनाई जाएगी. 300 यूनिट तक की बिजली किसानों के लिए फ्री कर देंगे. इससे आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. डबल इंजन की सरकार ही वादा पूरा कर सकती है.
मोदी की गारंटी पर हम खरा उतरेंगे: सीएम साय
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजेपी किसानों की पार्टी है. कांग्रेस ने किसान के लिए कभी नहीं सोचा. बीजेपी ने किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना के साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए हैं. मोदी की गारंटी पर जनता ने जो भरोसा किया उस पर हम खरा उतरेंगे. हमने 2 साल का बकाया बोनस भी 12 लाख से ज्यादा किसानों को दे दिया है. अटलजी के जन्मदिन 25 दिसंबर को हमने 3 हजार 716 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए. 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से हमने धान खरीदी की है. अंतर की राशि भी 12 मार्च को एकमुश्त दे दी जाएगी.