पंजाब में किसान आंदोलन पर बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस ने किसानों का धरना खत्म कराया, शंभू और खनौरी बॉर्डर को कराया गया खाली. बुलडोजर से शेड और अस्थायी मंच हटाया, कार्रवाई के दौरान 200 किसानों को हिरासत में लिया. आज हरियाणा पुलिस भी दोनों बॉर्डर पर पहुंचेगी, शंभू-खनौरी बॉर्डर से आज हटाएगी बैरिकेडिंग, धरना स्थल से मंच, पोस्टर, बैनर हटाए गए, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर इंटरनेट बंद, 13 महीने से चल रहा था किसान आंदोलन, सरवन पंधेर, डल्लेवाल को हिरासत में लिया गया.