Kirti Kulhari ने किया पति से अलग होने का ऐलान,लिखा- 'किसी के साथ आने से ज्यादा मुश्किल होता है अलग होना'

Kirti Kulhari ने लिया पति से अलग होने का फैसला,लिखा- ‘किसी के साथ आने से ज्यादा मुश्किल होता है अलग होना’

image source-IamKirtiKulhari

मुंबई। (भाषा) अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने शादी के लगभग पांच साल बाद बृहस्पतिवार को अपने अभिनेता पति साहित सहगल से अलग होने की घोषणा की। फिल्म ‘पिंक’ और वेब सीरीज ‘‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’’ से चर्चित हुईं कीर्ति ने कहा कि दोनों ने ‘‘कागज पर नहीं, बल्कि जीवन में’’ अलग होने का निर्णय किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैंने और मेरे पति साहिल ने अलग होने का निर्णय किया है। कागजों में नहीं, बल्कि जीवन में।’’अभिनेत्री ने कहा, ‘‘किसी के साथ न होने का निर्णय उस व्यक्ति को सिर्फ दर्द देता है। यह आसान नहीं है। मैं इस बारे में कोई और टिप्पणी नहीं करूंगी।’’ कीर्ति ने साहिल से जून 2016 में शादी की थी। अभिनेत्री हाल में फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में नजर आई थीं जो फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kirti Kulhari (@iamkirtikulhari)

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password