Mandi Bhav Today: तुवर के भाव में नरमी, निर्यात मांग कमजोर रहने से तिल्ली के दाम में गिरावट, देखें 10 जनवरी का ताजा भाव

Kirana Bazaar-Anaz Mandi Bhav Today: काबुली चने का आयात बढ़ने और निर्यात व्यापार सुस्त बना है। घरेलू मांग कम होने के कारण काबुली चने की कीमतों में नरमी बनी है। गुरुवार को काबुली चना कंटेनर में 300 रुपये प्रति क्विंटल तक घटा।

Mandi Bhav Today: तुवर के भाव में नरमी, निर्यात मांग कमजोर रहने से तिल्ली के दाम में गिरावट, देखें 10 जनवरी का ताजा भाव

Kirana Bazaar-Anaz Mandi Bhav Today: काबुली चने का आयात बढ़ने और निर्यात व्यापार सुस्त बना है। घरेलू मांग कम होने के कारण काबुली चने की कीमतों में नरमी बनी है। गुरुवार को काबुली चना कंटेनर में 300 रुपये प्रति क्विंटल तक घटा।

व्यापारियों के अनुसार, कनाड़ा में नवंबर में निर्यात 12,516 टन से बढ़कर 20,443 टन पर पहुंच गया। अगस्त-नवंबर 2023 की अपेक्षा अगस्त-नवंबर 2024 में शिपमेंट 66,478 टन से कम होकर 53,183 टन रह गया। नवंबर 2024 में पाकिस्तान ने कनाडा से सबसे ज्यादा 5,289 टन काबुली चना मंगाया था। तुर्किए ने 4,311 टन और यूएस ने 2,109 टन का इम्पोर्ट किया था।

भारतीय काबुली चने की अंतरराष्ट्रीय डिमांड कमजोर बनी है। छावनी मंडी में काबुली चने की आवक 1,800 बोरी रही। मंडी में काबुली चना 10,200 से 11,500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। चना कांटा में कुछ कमजोर रहने से भाव में गिरावट दर्ज की गई।

दालों के दाम

  • चना दाल- 8100 से 8200
  • मीडियम- 8300 से 8400
  • बेस्ट- 8500 से 8600
  • मसूर दाल- 7450 से 7550
  • मूंग दाल- 9300 से 9400
  • मूंग मोगर- 10100 से 10200
  • तुवर दाल- 8600 से 8700
  • ब्रांडेड तुवर दाल नई- 14000
  • उड़द दाल- 10600 से 10700 रुपये प्रति क्विंटल

दलहन

  • चना कांटा- 6650
  • डंकी चना- 5600 से 5900
  • मसूर- 6000
  • तुवर नई महाराष्ट्र सफेद- 7700 से 7800
  • महाराष्ट्र लाल- 8000 से 8100
  • नई निमाड़ी- 7000 से 7600
  • उड़द बेस्ट- 8300 से 8800
  • उड़द मीडियम- 6500 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल

आलू की आवक बढ़ने से टूटे भाव

गुरुवार को नई लहसुन की अवक दर्ज हुई। मीडियम लड्डू किस्म की नई लहसुन के 12 कट्टे मंडी में पहुंचे। गीला माल होने के बाद भाव 15,600 रुपये क्विंटल तक बिका। पुरानी लहसुन की आवक दस हजार बोरी रही और भाव ऊपर में 22,000 रुपये तक बिके। आलू की आवक 60 हजार बोरी तक गई। आलू चिप्स ऊपर में 16000-1700 रुपये बिका। सुपर प्याज 2300 रुपये तक बिका।

मंडी भाव

  • प्याज बेस्ट- 2200 से 2300
  • एवरेज- 1700 से 2000
  • गोल्टा- 1500 से 1700
  • गोल्टी- 1000 से 1200
  • आलू बेस्ट चिप्स- 1500 से 1700
  • राशन- 1000 से 1400
  • गुल्ला- 500 से 700
  • लहसुन ऊंटी- 21000 से 22000 रुपये क्विंटल

तिल्ली के दामों में गिरावट

इंदौर में तिल्ली के दाम घटकर नीचे में 130 और ऊपर में 160 रुपये प्रति किलो रह गई। शकर में कारोबार जोर पकड़ रहा है। इंदौर में शकर नीचे में 3810 ऊपर में 3870 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई। नारियल में फेरी वालों की संक्रांति से पहले मांग सीमित रूप से देखी जा रही है। नारियल के दाम मजबूत बने हैं।

नारियल-गोला भाव

  • नारियल- 120
  • भारती- 2250 से 2350
  • 160 भरती- 2750
  • 200 भरती- 2950 से 3000
  • खोपरा गोला बॉक्स- 170 से 210 रुपये प्रति किलो

शकर-गुड़

  • शकर- 3810 से 3840
  • बेस्ट क्वालिटी- 3860 से 3870
  • गुड़ भेली- 3500 से 3600
  • कटोरा- 3700 से 3800 रुपये क्विंटल

पूजन सामग्री

  • देशी कपूर- 700 से 710
  • पूजा बादाम- 115 से 125
  • पूजा सुपारी- 425 से 450
  • अरीठा- 180 रुपये
  • केसर- 155 से 191 रुपये प्रति ग्राम

मसाले

  • कालीमिर्च- 650 से 655
  • मिनिमटर- 665 से 675
  • मटरदाना- 710 से 715
  • हल्दी निजामाबाद- 175 से 2000
  • हल्दी सांगली- 265 से 267
  • जीरा- 280 से 285
  • सौंफ मोटी- 95 से 125
  • लौंग चालू- 750 से 770
  • बड़ी इलायची- 1875 से 1925
  • पत्थरफूल- 340 से 425 रुपये

यह भी पढ़ें-

ग्वालियर-चंबल में बारिश के आसार, शीतलहर के बीच कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें एमपी के मौसम का पूर्वानुमान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article