एक महिला कर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद किरण बेदी, अन्य ने कोरोना जांच करायी

पुडुचेरी, 30 दिसंबर (भाषा) पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने बुधवार को राजनिवास में अपने सभी कर्मचारियों के साथ कोविड-19 की जांच करायी। राजभवन की एक महिला कर्मचारी के वायरस से संक्रमित होने के बाद किरण बेदी और अन्य लोगों ने जांच करायी।
किरण बेदी ने कहा कि राजनिवास में सोशल मीडिया इकाई में कार्यरत 26 वर्षीय महिला कर्मचारी पिछले दिनों अपने पैतृक स्थान कोयम्बटूर और कराईकल गई थीं।
संपर्क किए जाने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मैंने और मेरे कार्यालय के सभी कर्मचारियों की आज जांच की गयी… जांच रिपोर्ट कल मिलेगी। पांच दिनों बाद हम फिर से जांच कराएंगे।’’
इस बीच स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि महिला कर्मचारी को बुधवार को स्वास्थ्य संस्थान जिपमेर में भर्ती कराया गया।
उन्होंने कहा कि किरण बेदी और राजनिवास के सभी 27 कर्मचारियों का परीक्षण डॉक्टरों की एक टीम ने किया।
इससे पहले, जुलाई में राजनिवास के एक कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद किरण बेदी ने जांच करायी थी जिसकी रिपोर्ट निगेटिव रही थी।
भाषा अविनाश मनीषा
मनीषा