IPL 2021 RR vs PK: आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे पंजाब के ‘किंग्स’, जानें मुकाबले से जुड़ी बातें और संभावित प्लेइंग XI

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में सोमवार को केेएल राहुल और संजू सैमसन आमने-सामने होंगे। राहुल जहां पंजाब किंग्स की अगुवाई करेंगे तो वहीं संजू के हाथों में राजस्थान रॉयल्स की कमान होगी। दोनों ही टीमों ने इस बार नीलामी में खूब पैसे लुटाये और कई नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। दोनों के पास ही विकल्प मौजूद हैं, लेकिन यही उनके लिए सिरदर्दी भी है। ऐसे में पंजाब और राजस्थान की कोशिश होगी कि वह अपने पहले मुकाबले में एक बढ़िया टीम संयोजन के साथ उतरे।
Some talks on the shore, before we start to roar! ♥️#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #RRvPBKS @klrahul11 @IamSanjuSamson pic.twitter.com/uP9isaFlgC
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
पंजाब ने नाम और राजस्थान ने कप्तान बदला
पंजाब की टीम ने जहां इस टूर्नामेंट में आने से पहले नाम और लोगो में बदलाव किया। फ्रेंचाइजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के नाम को बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया। वहीं, राजस्थान की टीम ने कप्तान और डायरेक्टर ही बदल डाले। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज किया। साथ ही टीम डायरेक्टर एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड को भी हटाया गया। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नए कप्तान और कुमार संगाकारा नए डायरेक्टर बनाए गए।
आरआर की संभावित एकादश
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्ताफिजुर रहमान, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया
पंजाब किंग्स संभावित एकादश
क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, झाय रिचर्डसन