IPL 2021 DC vs PBKS: आज दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे पंजाब के किंग्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

मुंबई। IPL 2021 सीजन के पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लोकेश राहुल की पंजाब किंग्स (PUNJAB) आमने सामने होगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों का बैटिंग लाइन अप बेहद मजबूत है। वहीं, एनरिक नॉर्खिया की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्हें टॉम करन की जगह दिल्ली टीम में शामिल किया जा सकता है। नॉर्खिया के आने से DC की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। उनके पास पहले से ही कगिसो रबाडा और आवेश खान जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।
🔵 𝕹𝖔𝖗𝖙𝖍𝖊𝖗𝖓 𝕯𝖊𝖗𝖇𝖞 🔴
Always a high-octane clash when we meet, time to go all guns blazing against our neighbours again 💙#YehHaiNayiDilli #DCvPBKS #IPL2021 @RishabhPant17 @klrahul11 pic.twitter.com/6QEtx1YIWJ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2021
पंजाब किंग्स ने 15 मैच में जीत हासिल की
दोनों टीमों ने इस सीजन में अपना पिछला मैच गंवाया था। दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स, जबकि पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। DC और पंजाब के बीच IPL में अब तक कुल 26 मुकाबले हुए हैं। इसमें से पंजाब ने 15 और DC ने 11 मैच में जीत हासिल की। इस मैच के लिए एनरिच नॉर्ट्जे को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जा सकता है, जिससे टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी क्योंकि पिछले मैच करन की मध्यम गति की गेंदबाजी का क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर ने भरपूर फायदा उठाया था। पंजाब किंग्स को दूसरी तरफ अपने बल्लेबाजों की नाकामी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। दीपक चाहर की अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट का उसके बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
Sunday blockbuster ➡️ The #NorthernDerby 💺🍿#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #DCvPBKS pic.twitter.com/aeSu8dBr2Y
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 18, 2021
पिच रिपोर्टवानखेड़े में 2019 में यहां 7 मैच खेले गए थे। इनमें से 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 160 रन से ऊपर का स्कोर बनाया था। 3 बार तो 185 से ऊपर का स्कोर बना। दिल्ली कैपिटल्स टीम अधिक आक्रामक अंदाज में खेलती है और यहां की पिच उसके खिलाड़ियों के बैटिंग स्टाइल के अधिक अनुकूल हो सकती है।दोनों टीम इस प्रकार हैं
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्ताान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरचि नॉर्ट्जे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन और सैम बिलिंग्स।