IPL 2021 CSK Vs PBKS: आज चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे पंजाब के किंग्स, जानें मुकाबले से जुड़ी बातें और संभावित प्लेइंग X

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021) के 14वें सीजन के आठवें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगा। अपने पहले मैच में हार के बाद चेन्नई के खिलाड़ी इस मैच में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा देंगे। वहीं पंजाब पहले मैच में मिली रोमांचक जीत के मूमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में जीत की राह पर लौटने के लिये पंजाब किंग्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने गेंदबाजी में सुधार करके उतरना होगा ।
MATCH DAY 🤩! #PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁 💛 pic.twitter.com/2netyJI0fp
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 16, 2021
गेंदबाजी में दोनों टीम की अलग-अलग समस्या
गेंदबाजी के मोर्चे पर दोनों ही टीमों की अपनी-अपनी समस्याएं हैं। सपाट पिचों पर रफ्तार वाले गेंदबाज की जरूरत होती है, लेकिन चेन्नई के अधिकांश मीडियम पेसर 125-130 किलोमीटर की रफ्तार वाले हैं। वहीं, पंजाब के विदेशी गेंदबाज भारतीय पिचों के हिसाब से लेंथ एडजस्ट नहीं कर पाए हैं। रिले मेरिडिथ और जे रिचर्डसन दोनों ही राजस्थान के खिलाफ मैच में संघर्ष करते दिखे
It's a 𝗴ame 𝗼f 𝘁hrone 👑#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvCSK pic.twitter.com/gxTwWhJJtG
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 16, 2021
दोनों टीम इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान ), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडि, मिशेल सेंटनेर, रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़, शारदुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साइ किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा, सी हरि निशांत ।
पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरण, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन और सौरभ कुमार।