/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tyhmnj-ikl.jpg)
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान सिर्फ रोमांस के ही बादशाह नहीं हैं, वह दिलों के भी बादशाह हैं। इस बात की गवाही उनके द्वारा चलाया जा रहा मीर फाउंडेशन दे रहा है, जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए सर्जरी कराने में मदद करता है। वहीं बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने कोलकाता में एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की।
शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एसिड अटैक सर्वाइवर्स में से सभी के साथ अभिनेता की तस्वीरों को शेयर किया। तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया, "जो दिल जीते हैं वो कभी हारते नहीं (दिल जीतने वाले कभी हारते नहीं) द किंग उन लोगों के साथ दिल जो ज्वार के खिलाफ तैरते हैं और जीवन के खेल में विजेता बनकर उभरे हैं - एसिड अटैक सर्वाइवर्स।"
बता दें कि बीते गुरूवार को शाहरूख खान, अपनी बेटी सुहाना खान के साथ, ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल मैच को देखने के लिए कोलकाता पहुंचे। जहां केकेआर ने आरसीबी को आसानी से 81 रन से हरा दिया। मैच के बाद विराट कोहली को झूम जो पठान के स्टेप सिखा रहे शाहरुख की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
MP Weather : भोपाल सहित इन जिलों में झमाझम बारिश, तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, किसानों की बढ़ी चिंता
इस साल की शुरुआत में 1000 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर पठान के बाद, अभिनेता एटली के जवान में दिखाई देंगे। फिल्म के 2 जून, 2023 को रिलीज़ होने की उम्मीद है। फिल्म में किंग खान के अलावा एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में है। जबकि फिल्म में विजय सेतुपति विलेन की भूमिका में नजर आने वाले है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us