kills Pakistani Infiltrator : बीएसएफ ने नापाक साजिश को विफल किया, पाकिस्तानी घुसपैठिया को किया ढेर

kills Pakistani Infiltrator : बीएसएफ ने नापाक साजिश को विफल किया, पाकिस्तानी घुसपैठिया को किया ढेर Kills Pakistani Infiltrator: BSF foils nefarious plot, kills Pakistani infiltrator

kills Pakistani Infiltrator : बीएसएफ ने नापाक साजिश को विफल किया, पाकिस्तानी घुसपैठिया को किया ढेर

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, दो और तीन फरवरी की दरमियानी रात को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखी, जिसके बाद उसने अपने साथियों को सतर्क किया। अधिकारी ने बताया कि जवानों ने घुसपैठिये को ललकारा, लेकिन वह नहीं रुका। तब जवानों ने गोली चलाई जिससे अज्ञात घुसपैठिया घटनास्थल पर ही ढेर हो गया। अधिकारी के अनुसार, बीएसएफ जवान क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article